
जिले में चक्काजाम के चलन ने पकड़ा जोर, तो पुलिस आई एक्शन मोड में
बैराड़ और खनियाधाना में चक्काजाम करने वालो के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किए मामले
शिवपुरी जिले में पिछले कुछ समय से चक्काजाम करने की परम्परा सी शुरू हो गई थी। कहीं कुछ भी हुआ, तो परिजनों के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा चक्काजाम करके आमजन की परेशानी बढ़ाने के साथ ही सड़क पर मनमानी करने पर उतारू हो जाते थे। बीते मंगलवार को बैराड़ और खनियाधाना में चक्काजाम करके सड़क पर मनमानी की गई। जिसके चलते खनियाधाना और बैराड़ के कालामड में चक्काजाम करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
ज्ञात रहे कि पिछले महीने शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज के पास एक महिला ने अपनी बेटी को उसके आशिक के साथ रवाना किया, और फिर उसके अपहरण की कहानी सुनाने लगी थी। इतना ही नहीं परिजनों ने शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर चक्काजाम करके शहर की जनता के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने चक्काजाम करने वालो के खिलाफ कार्यवाही नहीं की थी, तो फिर यह चलन पूरे जिले में ही चल निकला था।
बैराड़ के कालामड में अवैध अतिक्रमण करने वाली के कब्जे जब प्रशासन ने हटाए तो फिर गुस्साए।लोगों ने मंगलवार को बैराड़ में ना केवल चक्काजाम किया, बल्कि पुलिस के साथ भी अभद्रता की थी। उधर खनियाधाना में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके एक कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए लाश रखकर चक्काजाम कर दिया था। इन दोनों मामलों में पुलिस ने चक्काजाम करने वालों की पहचान वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से पहचान करके उनके खिलाफ नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बैराड़ में तो एक सैकड़ा से अधिक लोगों पर यह कार्यवाही की है।
चक्काजाम करते लोग, जिनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
1 thought on “जिले में चक्काजाम के चलन ने पकड़ा जोर, तो पुलिस आई एक्शन मोड में”