November 14, 2025
जिला अस्पताल से एक दिन की नवजात बच्ची को ले उसी बच्चा चोर महिला, जांच में जुटी पुलिस

जिला अस्पताल से एक दिन की नवजात बच्ची को ले उसी बच्चा चोर महिला, जांच में जुटी पुलिस
दो दिन तक नवजात की मां और बुआ से बनाए मधुर संबंध, अलसुबह ले भागी बच्ची, 30 हजार का इनाम घोषित

शिवपुरी। जिला अस्पताल शिवपुरी में बुधवार की सुबह उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब एक महिला नवजात बालिका को लेकर रफूचक्कर हो गई। दो दिन तक साथ रहकर बच्चा चोर महिला ने नवजात की मां और उसकी बुआ का दिल जीत लिया, और आज अलसुबह अपने साथ नवजात बच्ची को।लेकर भाग गई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी हुई है।
जिले के बमौरकला कस्बे में रहने वाली रोशनी आदिवासी ने बीते 27 अक्टूबर को ऑपरेशन से एक बेटी को जन्म दिया था। उस दौरान बच्चा चोर महिला ने प्रसूता वार्ड में रोशनी एवं उसकी ननद रामवती के साथ अपने संबंध मधुर बना लिए थे। इस दौरान वो महिला चाय आदि की व्यवस्था भी उनके लिए कर रही थी। उसने रामवती को बताया था कि मेरी रिश्तेदार भी वार्ड में भर्ती हैं। घर से बाहर जिला अस्पताल में उक्त महिला को।अपना हमदर्द मानकर रोशनी और रामवती उससे अपनी सभी बातें भी शेयर कर रहीं थीं।
चूंकि महिला का उद्देश्य बच्ची को चोरी करना था, इसलिए वो उसे साथ लेकर भागने की फिराक में थी। आज सुबह 5:48 बजे महिला ने बच्ची को गोद में लिया, तथा उसकी मां को चाय देकर खुद बच्ची सहित वहां से भाग गई। जब काफी देर तक महिला बच्ची को लेकर नहीं आई तो रोशनी ने अपनी ननद रामवती से कहा, तो फिर उसने अपने स्तर पर तलाश शुरू की,।लेकिन महिला और बच्ची का कुछ पता नहीं चला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, तथा सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। जिसमें महिला का चेहरा तो स्पष्ट नजर आ गया, जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
..आम आदमी को करते हैं परेशान, चोर घुस रहे
जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के पास देखने वालों की भीड़ कम करने की बात कहकर अस्पताल प्रबंधन ने पैसे लेकर पास देने का सिस्टम शुरू कर दिया है। जिसके आमजन को कई बार परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ बच्चा चोर महिला बिना किसी मरीज के प्रसूता वार्ड में दो दिन टका आती जाती रही, तब अस्पताल प्रबंधन का पास सिस्टम क्यों फेल हो गया। क्या इस खेल में अस्पताल का स्टाफ भी मिला हुआ है..?

खुद के लिए चुराया, या फिर सुपारी लेकर..?

बच्चा चोर महिला ने एक दिन की नवजात बच्ची को अपनी सूनी गोद भरने के लिए चुराया, या फिर उसने किसी और को।बच्ची देने की सुपारी ली।थी। यह तो महिला के मिलने के बाद ही पता चलेगा। यदि उसने किसी और के लिए यह बच्चा चुराया है, तो बहुत संभव है कि महिला जब बच्चा लेकर अस्पताल से निकली होगी, तो कोई दूसरी पार्टी उसे रिसीव करने के लिए बाहर खड़ी होगी।

जिला अस्पताल से एक दिन की नवजात बच्ची को ले उसी बच्चा चोर महिला, जांच में जुटी पुलिस

बच्चा चुराने वाली महिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page