
ज्वेलर्स की दुकान से 25 लाख की चोरी, सीबीआर भी निकाल ले गए चोर
पड़ोसी चाय की दुकान वाले ने दी सूचना, सेठ जी, टूट गए दुकान के ताले, टेक्निकल एक्सपर्ट थे चोर
शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो गया। बीती रात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर सेठजी को 25 लाख की चपत लगा दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि चोर टेक्निकल थे, इसलिए वो सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी साथ ले गए।
कोलारस नगर के सदर बाजार में ज्वेलरी की दुकान संचालित करने वाले गिरीश कुमार जैन ने बताया कि शनिवार की रात लगभग पौने 8 बजे वो अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। रविवार की सुबह 5 बजे उनकी दुकान के पास चाय की दुकान चलाने वाले राकेश ने उन्हें फोन करके बताया कि आपकी दुकान के ताले टूट गए। यह सुनते ही गिरीश जैन की घबराहट बढ गई, और वो बिना देर किए दुकान पर पहुंच गए।
दुकान पर जाकर जब गिरीश कुमार जैन ने देखा तो उसमें रखी 15 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना एवं 50 हजार रुपए नगदी दुकान से गायब थी। दुकान संचालक ने तत्काल अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में हुई रिकॉर्डिंग को देखने के लिए जैसे उन्हें चालू किया, तो पर्दा खाली था, क्योंकि चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को सहज कर रखने वाला डीवीआर भी निकाल।कर ले गए थे। कैमरे खाली होने की वजह से सेठजी निराश हो गए, क्योंकि इतनी बड़ी चोरी को अंजाम देने वालो के चेहरे भी नहीं।दिख पाएंगे।
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग भी बुलवाए
कोलारस नगर के सदर बाजार में ज्वेलर्स की दुकान में हुई लाखों की इस चोरी ने पुलिस के रात्रि गश्त की कलई भी खोल दी। सुबह चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और स्नीफर डॉग की मदद से चोरों की दिशा जानने का प्रयास किया।
आसपड़ोस में तलाश रहे फुटेज
ज्वेलर्स की दुकान का डीवीआर ले जाने की वजह से अब पुलिस आसपड़ोस में।लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज चेक कर रही है। बताते हैं कि पड़ोस के फुटेज में दो संदिग्ध लोग नजर आ रहे हैं। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
ज्वेलर्स की दुकान, जिसे चोरों ने बनाया निशाना
1 thought on “ज्वेलर्स की दुकान से 25 लाख की चोरी, सीबीआर भी निकाल ले गए चोर”