October 1, 2025
जेसीबी का साढ़े तीन लाख कीमती पंजा 3 घंटे में किया बरामद, आरोपी भी दबोचा

जेसीबी का साढ़े तीन लाख कीमती पंजा 3 घंटे में किया बरामद, आरोपी भी दबोचा

शिवपुरी। चोरी के मामले ट्रेस करने में पुलिस को कुछ समय जरूर लग जाता है, लेकिन सुरवाया पुलिस ने महज 3 घंटे में चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से साढ़े 3 लाख का हैमर (पंजा) बरामद कर लिया।
थाना सुरवाया पर दिनांक 6 अगस्त को फरियादी मोहित अहिरवार द्वारा अपनी जेसीवी के हैमर (ब्रेकर) कीमती 3,50,000/- रू का चोरी होने पर रिपोर्ट की थी थाना सुरवाया पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के आदेशानुसार एवं एसडीओपी करैरा डाँ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुरवाया उनि अरविन्द छारी को उक्त घटना की पतारसी के।लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी सुरवाया द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर थाने पर टीम गठित कर चोरी की घटना की पतारसी के प्रयास प्रारम्भ किए पूर्व सम्पत्ति संबंधी अपराधियों से पूछताछ एवं मुखविरों से जानकारी ली गई। साथ ही जेसीबी मशीन सुधारने वाले कवाडे वालों से पूछताछ की तो पता चला कि शिवपुरी मे फतेहपुर क्षेत्र मे एक व्यक्ति सस्ती कीमत पर चार पाँच लाख का वकैट एक लाख मे वेचने की वात कर रहा है। सूचना पर से उक्त व्यक्ति की तलाश कर उसे पकडा गया एवं तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर चोरी की घटना की रिपोर्ट होने के 3 घण्टे के भीतर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चोरी गया हेमर (ब्रेकर) कीमती 3,50,000/- रू वरामद कर आरोपी अभिषेक पुत्र भरत गोस्वामी उम्र 25 निवासी ग्राम बेरजा थाना बैराड हाल शंकर जी के मंदिर के पास नवाब साहब रोड शिवपरी को गिरफ्तार किया गया उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि अरविन्द छारी, सउनि विवेक भट्ट, प्रआर0 409 हर्ष झा, प्रआर0 850 मनीष सैन, आर0 1030 देशराज राठौर , आर0 1117 रमाकांत पाराशर, आर0 51 जसपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

जेसीबी का साढ़े तीन लाख कीमती पंजा 3 घंटे में किया बरामद, आरोपी भी दबोचा

पुलिस गिरफ्त में चोरी का आरोपी

1 thought on “जेसीबी का साढ़े तीन लाख कीमती पंजा 3 घंटे में किया बरामद, आरोपी भी दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page