November 14, 2025
जनमन योजना में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

जनमन योजना में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
पीएम जनमन योजना में बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के लिए मिला सम्मान
प्रधानमंत्री जनमन योजना में शिवपुरी देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला जिला घोषित

शिवपुरी।  जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल काॅन्‍क्‍लेव “आदि कर्मयोगी” अभियान के तहत पीएम जनमन याेजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ जिलों एवं मध्यप्रदेश के एक मात्र शिवपुरी जिले को बेस्‍ट परफॉर्मेंस जिले के रूप में राष्ट्रीय सम्मान मिला हैं। शुक्रवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री जनमन योजना में बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट के लिए शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान आदिम जाति कल्‍याण विभाग के जिला संयोजक राजकुमार सिंह एवं एसआरएलएम के जिला प्रोजेक्‍ट मैनेजर अरविंद भार्गव, आदि कर्मयोगी योगी अभियान के जिला मास्‍टर ट्रेनर्स नंदकिशोर शर्मा एवं व्‍याख्‍याता जी.एम.खांन, विकास गोयल भी उपस्थित रहें।
इस योजना में जिले में अभी तक 29000 से अधिक आवास निर्मित हो चुके हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा आवास शिवपुरी जिले में निर्मित हुए हैं।
इसमें गांव की समस्याओं, लोगों की आवश्यकताओं, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, रोजगार उपलब्ध कराने जैसे कई हितग्राही मूलक विषयों पर काम किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस सम्मान का श्रेय अपनी शिवपुरी की टीम को दिया है।

जनमन योजना में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को सम्मानित करतीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

1 thought on “जनमन योजना में शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र चौधरी को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page