December 17, 2025
जबरन अपने क्षेत्र की सप्लाई खोलने पर पंप अटेंडर ने जताई आपत्ति, तो लोहे की रॉड से मारा

जबरन अपने क्षेत्र की सप्लाई खोलने पर पंप अटेंडर ने जताई आपत्ति, तो लोहे की रॉड से मारा
सावरकर कॉलोनी में हुई घटना, पीड़ित ने दर्ज कराई देहात थाने में रिपोर्ट

शिवपुरी। शहर की सावरकर पार्क कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह नगरपालिका के एक पंप अटेंडर के साथ पिता-पुत्र ने मारपीट कर दी। पंप अटेंडर के हाथ में लोहे की रॉड मारने से उसके हाथ में सूजन आ गई। पीड़ित ने देहात थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है।
नगरपालिका में पंप अटेंडर के पद पर पदस्थ प्रेमनारायण ने बताया कि आज सुबह 5 बजे मैने सावरकर कॉलोनी में पानी की सप्लाई शुरू की। बकौल प्रेमनारायण, सुबह 7 बजे जब सप्लाई बंद की तो वहां रहने वाले प्रदीप जैन ने कहा कि सप्लाई कुछ देर और चलने दो। तब उसने 7.20 बजे तक सप्लाई देने के बाद प्रेमनारायण ने वो वाल्ब बंद करके दूसरी साइड की सप्लाई शुरू कर दी, तथा वो घर पर चाय पीने चला गया।
प्रेमनारायण ने बताया कि जब वो वापस आया तो उसने देखा तो जिस साइड की उसने सप्लाई शुरू की थी, वहां पर लोगों ने उससे कहा कि हमारे घरों में पानी नहीं आ रहा, तथा हमारे टिल्लू फालतू चलते रहे। इस पर जब प्रेमनारायण ने मौके पर देखा तो प्रदीप जैन ने अपनी साइड का वाल्ब खोल लिया था। जब पंप अटेंडर ने प्रदीप जैन से इस तरह गुपचुप वाल्ब खोलने का कारण पूछा तो प्रदीप व उनके पुत्र छोटू जैन ने प्रेम नारायण के साथ मारपीट कर दी तथा लोहे की रॉड हाथ में मार दी, जिससे उसके हाथ में सूजन आ गई।
पीड़ित पंप अटेंडर प्रेमनारायण ने देहात थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है, और यदि कोई राजनीतिक दवाब नहीं आया तो कार्रवाई भी हो सकती है।

जबरन अपने क्षेत्र की सप्लाई खोलने पर पंप अटेंडर ने जताई आपत्ति, तो लोहे की रॉड से मारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page