September 30, 2025
इस बार नजर नहीं आ रहा तिरंगा का जोश, स्वतंत्रता दिवस में अब 4 दिन शेष

इस बार नजर नहीं आ रहा तिरंगा का जोश, स्वतंत्रता दिवस में अब 4 दिन शेष
क्या हर बार पीएम को ही करनी पड़ेगी घर-घर तिरंगा फहराने की अपील, प्रशासन भी सुस्त

हमारे घर की छत पर लगा तिरंगा पिछले दिनों आई तेज आंधी में कहीं उड़ गया। मेरी मां पिछले तीन दिन से हर रोज मुझसे तिरंगा लाने के लिए मोबाइल लगाकर याद दिला रही हैं। आज शाम को भी जब उनका फोन आया, तो मैं बाजार में गया, लेकिन रविवार होने की वजह से अधिकांश दुकानें बंद थीं। मैने अपनी मां से कहा कि सोमवार को जरूर में घर पर फहराने के लिए तिरंगा लेकर आऊंगा।
इसी बीच मुझे याद आया कि पिछले वर्षों में जब प्रधानमंत्री ने अपील की थी कि हर घर पर तिरंगा फहराया जाए, तो प्रशासन ने भी इसके लिए कवायद की थी। जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर तिरंगा रेलियां निकाली गईं, लेकिन इस बार महज 4 दिन स्वतंत्रता दिवस के शेष रह गए हैं, परंतु ऐसा कोई अभियान नजर नहीं आ रहा। क्या हर बार पीएम को हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील करना पड़ेगी। देशभक्ति का जज्बा तो हर किसी के दिल।में होना चाहिए, और बिना किसी के अपील करने के, हमें खुद ही अपने घर पर तिरंगा फहराना चाहिए। अब तो स्वतंत्रता दिवस पर केवल स्कूली बच्चों में ही देशभक्ति का जज्बा एक दिन के लिए नजर आता है। जबकि देश को आजादी दिलाने के लिए कितने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। तब कहीं जाकर हमें यह आजादी मिल सकी। आज भले ही राजनीति किसी भी स्तर पर पहुंच गई हो, लेकिन हमारे दिलों में अपने देश के प्रति प्रेम कम नहीं होना चाहिए। मैं आज भी अपनी मां के अंदर तिरंगा फहराने की उत्सुकता देखता हूं, तो मुझे लगता है कि इसी तरह हर देशवासी के दिल।में देश के प्रति प्रेम होना चाहिए। क्योंकि देश नेताओं ने नहीं बल्कि हम देशवासियों ने मिलकर बनाया है।
शिवपुरी के स्टेडियम में विशाल तिरंगा पिछले कई महीनों से नदारद है, जबकि जब तिरंगा हवा में लहराता है तो उसके नीचे से गुजरने या उसे देखने से एक अलग ही फीलिंग आती है। यह अलग बात है कि स्टेडियम के मुखिया यानि जिला खेल अधिकारी हर बार यही कहते हैं कि रिपेयरिंग के लिए गया है। एक बार तो उन्होंने मुझसे पूछ ही लिया कि आप तिरंगे के बारे में इतनी बार क्यों पूछ रहे हो। अफसोस है कि जिस खेल मैदान में खिलाड़ी देश के लिए खेलने की प्रैक्टिस करते हैं, वहां पर ही महीनों से तिरंगा गायब है।

इस बार नजर नहीं आ रहा तिरंगा का जोश, स्वतंत्रता दिवस में अब 4 दिन शेष

1 thought on “इस बार नजर नहीं आ रहा तिरंगा का जोश, स्वतंत्रता दिवस में अब 4 दिन शेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page