November 15, 2025
मां की जमीन के लिए पिता को उतारा मौत के घाट, फिर रोते हुए पहुंचा पुलिस के पास

मां की जमीन के लिए पिता को उतारा मौत के घाट, फिर रोते हुए पहुंचा पुलिस के पास
आईपीएस जाखड़ के सामने नहीं चली नौटंकी, पिता की हत्या के बेटा और उसका साला दबोचा

शिवपुरी। जमीन के लिए अभी तक लोग दूसरों का खून बहाते थे, लेकिन शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम पोहा में बेटे ने अपने पिता की जान ले ली। बेटे ने पिता की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसकी मां के नाम की जमीन को पिता उसे दे नहीं था था। महत्वपूर्ण बात यह है कि बेटे ने पिता की हत्या करने के बाद पुलिस के सामने रोने धोने की नौटंकी की, लेकिन आईपीएस एवं करेरा एसडीओपी आयुष जाखड़ की निगाहों से बच नहीं पाया। पिता की हत्या के मामले में बेटे और उसके साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को 48 घंटे में ट्रेस कर दिया।
बीते 2 सितंबर को फरियादी घनसुन्दर पुत्र इमरतलाल कुशवाह निवासी ग्राम पोहा वार्ड नं. 09 नरवर द्वारा थाना नरवर पर सूचना किया कि उसके पिता इमरतलाल (50) पुत्र धनीराम कुशवाह का शव गोलखांद दरगाह के पास सतनवाडा रोड पर मिला है। फरियादी द्वारा बताया गया कि उसके पिता दिनांक 01.09.2025 को दोपहर 3 बजे घर से बगेर बताए कहीं पर चले गए थे, जिनकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना नरवर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा घटना का पूरा संज्ञान लिया एवं मॉनिटरिंग करते हुए घटना के प्रत्येक पहलू का खुलासा कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन एवं एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के नेतृत्व मे थाना प्रभारी नरवर के साथ पुलिस टीम गठित कर विवेचना को आगे बढाते हुए पुलिस द्वारा मृतक के पुत्र घनसुन्दर कुशवाह से पूछताछ की गई। उसने अपने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस द्वारा गहनता से जांच करते हुए उक्त लोगों के विरूद्ध घटना मे संलिप्त होने के कोई साक्ष्य नही पाए गए। पुलिस द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों, घटनास्थल के आस-पास व आने जाने वाले लोगों, रास्तों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरो की रिकॉर्डिंग को खंगाला, तो फरियादी ही संदेह के घेरे में आ गया। इसमें मृतक के पुत्र घनसुन्दर एवं साले अंकित कुशवाह पर संदेह होने पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होनें अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि घनसुन्दर अपनी माता की पैतृक संपत्ति स्वयं लेना चाहता था, जिसके लिए उसके पिता इमरतलाल द्वारा मना किया गया था। इसी बात पर आरोपी पुत्र घनसुन्दर कुशवाह द्वारा अपने साले अंकित कुशवाह के साथ मिलकर पिता इमरतलाल की हत्या कर रास्ते से हटाने की साजिश रची। जिसके तहत आरोपी अंकित कुशवाह द्वारा सुनसान जगह पर मृतक इमरतलाल कुशवाह को शराब पिलाई एवं घनसुन्दर को बुलाकर नशे की हालत में कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध में धारा 61(2), 238 बीएनएस का इजाफा किया गया एवं घटना में प्रयुक्त आलाजरर एक कुल्हाड़ी व दो मोटरसाईकिलों को आरोपियों से जप्त किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका:

निरीक्षक विनय यादव थाना प्रभारी नरवर, उनि जूली तोमर, उनि लक्ष्मण सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, सउनि राधाकृष्ण बंजारा, प्र.आर.201 सुनील भार्गव, प्रधान आरक्षक हरि किशन यादव, प्रधान आरक्षक हरि शंकर यादव, आर.952 गौरव जाट, रामवीर सिंह, भोले सिंह, सलमान खाँन, परमाल, आरक्षक अजय गुर्जर, म.आर.1088 कीर्ती मौर्य, आर.चालक राजबहादुर शामिल हैं।

मां की जमीन के लिए पिता को उतारा मौत के घाट, फिर रोते हुए पहुंचा पुलिस के पास

आईपीएस डॉ. जाखड़ व उनके साथ केस को सुलझाने वाली टीम

1 thought on “मां की जमीन के लिए पिता को उतारा मौत के घाट, फिर रोते हुए पहुंचा पुलिस के पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page