
हाइवे पर बैठने वाले मवेशियों का बनाएं अस्थाई ठिकाना, छुड़ाने आए कोई, तो करें जुर्माना
टाइम लिमिट बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश: बस स्टेंड पर दिन में हो तीन बार सफाई
शिवपुरी। जिले से गुजरे दो हाइवे पर हर रोज रात में बड़ी संख्या में गौवंश तेज रफ्तार वाहनों की टक्कर से बेमौत मर रहा है। इस पर रोक लगाने के निर्देश सोमवार को टाइम लिमिट (टीएल) बैठक में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने पशु उप संचालक को दिए। साथ ही उन्होंने शिवपुरी बस स्टेंड पर दिन में 3 बार सफाई के निर्देश नपा के जिम्मेदारों को दिए।
कलेक्टर चौधरी ने पशु उप संचालक से कहा कि जो आवारा मवेशी हाइवे पर बैठते हैं, उन्हें किसी दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए कोई अस्थाई ठिकाना बनाएं। उन ठिकानों में मवेशियों को बंद कराएं, इस दौरान यदि कोई मवेशी छुड़ाने आए तो उससे जुर्माना भरवाया जाए। चूंकि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कोटा झांसी फोरलेन पर उन स्थानों पर मवेशियों का डेरा लगा रहता है, जहां आसपास आबादी है। यह मवेशी सड़क के बीचोबीच बैठकर आवागमन को बाधित करते हैं। दिन के समय तो वाहन चालक मवेशियों के पास से कम गति में वाहन मवेशियों को बचाकर निकालते हैं, लेकिन रात के समय हेवी लोडिंग वाहन तेज रफ्तार में हाइवे से निकलते समय इन मवेशियों को रौंद देते हैं। वहीं छोटे चारपहिया वाहन इन मवेशियों से टकरा कर पलट जाते हैं।
कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि शिवपुरी बस स्टैंड पर कम से कम एक दिन में तीन बार साफ-सफाई की जाए। साथ ही टिकिट खिड़की को चालू करके यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही ऑटो पर किराया सूची चस्पा करने के साथ ही ऑटो स्टेंड बनाकर वहां पर ऑटो स्टेंड की शिलापट्टिका लगवाई जाए।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी बस स्टेंड को संवारने के दावे तो पिछले कई वर्षों से किए जा रहे हैं, लेकिन वो बदलाव अभी तक नहीं हो पाए, जिसकी उम्मीद शहर की जनता को है। यात्री प्रतीक्षालय में सुधार कार्य करने के बाद इसे ताले में बंद कर दिया, तथा यात्री इधर उधर गंदगी के बीच बैठकर बस के आने का इंतजार करते हैं।
टील बैठक में अधीनस्थों को निर्देश देते कलेक्टर
1 thought on “हाइवे पर बैठने वाले मवेशियों का बनाएं अस्थाई ठिकाना, छुड़ाने आए कोई, तो करें जुर्माना”