November 14, 2025
हारे का सहारा बनो, तो खाटू श्याम जैसी पूजा होगी: विधानसभा अध्यक्ष तोमर

हारे का सहारा बनो, तो खाटू श्याम जैसी पूजा होगी: विधानसभा अध्यक्ष तोमर
बोले नरेंद्र सिंह: हर 100 किमी पर बदल जाते हैं राजा-महाराजा, अपना कर्म जरूर करते रहो

शिवपुरी। हारे का सहारा बनो, तो खाटू श्याम की तरह पूजे जाओगे। यह बात शुक्रवार को फोरलेन बायपास पर आयोजित क्षत्रिय महासभा के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर (विधानसभा अध्यक्ष मप्र) कही। इस मौके पर ग्वालियर के संत कृपाल सिंह, रघुवीर सिंह गौर सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर।ने कहा कि हमारे देश में राजा-महाराजा, सुल्तान-बादशाह में राज किया। हर सौ किमी पर राजा बदल जाया करते।थे, लेकिन नाम उनका हुआ, जिन्होंने कुछ काम किया। क्षत्रिय कब तक महाराणा प्रताप, शिवाजी और छत्रसाल का नाम गिनाते रहेंगे, उन्हें खुद भी कुछ करना पड़ेगा, क्योंकि लगातार पानी लेने से कुआं भी खाली हो जाता है। क्षत्रिय हमेशा एक छाते की तरह रहा है, जिसके।नीचे सभी लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते थे। आज भी हर क्षत्रिय को ऐसे काम करने की जरूरत है। तोमर ने कहा कि क्षत्रिय महासभा के बनने वाले इस भवन का क्या उपयोग होगा?। उन्होंने कहा कि इस भवन में जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके, तभी इसे बनाना सार्थक होगा।
तोमर ने कहा कि हमें क्षत्रिय बनाना चाहिए, उसके लिए जरूरी नहीं है कि वो क्षत्रिय कुल में ही जन्म ले, बल्कि जिसमें क्षत्रिय के गुण हैं, और वो आगे बढ़ना चाहता है, तो उसकी मदद करें। इस मौके पर जिन लोगों ने समाज के बनने वाले इस भवन के लिए जो भी आर्थिक सहयोग किया, उनका सम्मान किया गया। इसी क्रम में मंच पर बैठे करेरा विधायक रमेशचंद्र खटीक से तोमर ने चंदा देने को कहा और उनके नाम से 2.51 लाख तथा रणवीर रावत करेरा से 1 लाख सहित ओमप्रकाश खटीक से भी चंदा देने की घोषणा करवा दी। पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने 1.51 की घोषणा की थी, जिसे बढ़ाकर तोमर ने 2 लाख रुपए करवा दी। उक्त जमीन सत्येंद्र संगर ने दी, जिस पर बनने वाले भवन के लिए चंदा किया गया।
क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का काफिला शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के निवास पर पहुंचे। ज्ञात रहे कि एक तरफ जहां सिंधिया वर्सेस तोमर के बीच शीतयुद्ध चल रहा है, ऐसे में शिवपुरी आए नरेंद्र सिंह तोमर से उनके कुछ नजदीकी मिलने पहुंचे तो कुछ से तोमर मिलने गए।

हारे का सहारा बनो, तो खाटू श्याम जैसी पूजा होगी: विधानसभा अध्यक्ष तोमर

कार्यक्रम में बोलते मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page