November 14, 2025
गुना-ग्वालियर नाकों पर भारी वाहन रोकने वाले हाइट लिमिट पोल टूट कर हुए साइड, अब नहीं कोई रोक

गुना-ग्वालियर नाकों पर भारी वाहन रोकने वाले हाइट लिमिट पोल टूट कर हुए साइड, अब नहीं कोई रोक
थीम रोड के डिवाइडर की एक साइड हो गई ओपन, ट्रेफिककर्मी की मर्जी से आ रहे हैवी वाहन

शिवपुरी। गुना और ग्वालियर से आने भारी वाहनों को अब शिवपुरी शहर प्रवेश में हाइट लिमिट पोल की कोई रुकावट नहीं है। दोनों नाकों पर थीम रोड डिवाइडर के दोनों ओर लगाए गए एक-एक पोल टूटकर वहीं सिमट गए। अब ट्रेफिककर्मी की मर्जी से भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे है।
शिवपुरी शहर में भारी वाहनों का प्रवेश कागजों में प्रतिबंधित है, जिसके लिए गुना नाका और ग्वालियर नाके पर हाइट लिमिट पोल लगाए गए थे। चूंकि यह दोनों नाके थीम रोड पर बने हुए हैं, इसलिए डिवाइडर के दोनों तरफ यह पोल लगाए गए। गुना नाके पर शिवपुरी से जाने वाले साइड का पोल किसी वाहन की टक्कर से टूटकर वहीं साइड में टेडा करके अलग कर दिया गया। वहीं ग्वालियर नाके पर ग्वालियर से शिवपुरी शहर में आने वाली साइड का हाईट लिमिट पोल टूटकर एक साइड हो गया। यानि अब दोनों नाकों की एक-एक साइड ओपन है, ग्वालियर की तरफ से भारी वाहन प्रवेश करके गुना नाके से होकर बिना किसी रुकावट के जा सकते हैं। चूंकि शहर में से होकर निकलने में 3 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि बायपास से 5 किमी का चक्कर लगता है। इसके अलावा शहर में लोहा सरिया सहित अन्य सामान लेकर आने वाले वाहन एंट्री फीस देकर बेरोकटोक भारी वाहन शहर में प्रवेश करके शहरवासियों। के लिए खतरा बने हुए हैं।
इस दौरान यदि कोई भारी वाहन बिना एंट्री फीस के अंदर आ जाता है, तो नाकों के आसपास तैनात ट्रैफिक कर्मी अपनी बाइक से उसका पीछा करके उसे रोकता नहीं है, बल्कि अपनी फीस लेकर उसे अपने गंतव्य की ओर रवाना कर देता है।

नपा ने पोल में भी किया था भ्रष्टाचार

भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हो चुकी नगरपालिका शिवपुरी ने हाइट लिमिट पोल बनाने में भी गोलमाल कर दिया था। पहली बार में लगाए गए पोल के रेट बहुत हाई थे, लेकिन वो जरा सी टक्कर में लटक गए थे। बाद में उससे भी अधिक रेट के पोल यह कहकर लगाए गए कि अब नहीं टूटेंगे, लेकिन वो भी साथ छोड़ गए।

गुना-ग्वालियर नाकों पर भारी वाहन रोकने वाले हाइट लिमिट पोल टूट कर हुए साइड, अब नहीं कोई रोक

गुना नाके पर हाइट लिमिट पोल एक साइड से गायब

गुना-ग्वालियर नाकों पर भारी वाहन रोकने वाले हाइट लिमिट पोल टूट कर हुए साइड, अब नहीं कोई रोक

ग्वालियर नाके पर भी एक साइड का हाईट लिमिट पोल गायब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page