September 30, 2025
फरार चोर ठेकेदार को दो साल में नपा ने किया 5 करोड़ से अधिक का भुगतान

फरार चोर ठेकेदार को दो साल में नपा ने किया 5 करोड़ से अधिक का भुगतान
दूसरे ठेकेदारों का भुगतान 3 साल में भी ना होने से काम करना किया बंद, चोर ठेकेदार ने लूटा शहर

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में हुए निर्माण कार्यों की जांच जब प्रशासन ने करवाई तो फरार चोर ठेकेदार को नपा ने 5 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया, जबकि दूसरे ठेकेदारों को 10 माह से लेकर 3 साल तक में भी भुगतान नहीं हुआ। जिसके चलते नपा में दूसरे ठेकेदारों ने काम बंद कर दिया, तथा एकमात्र चोर ठेकेदार ही शहर को लूटता रहा।
नगरपालिका शिवपुरी की कारगुज़ारियों की जो जांच एडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने जांच करके रिपोर्ट दी है, उसमें निर्माण के नाम पर जमकर लूट की गई। नगरपालिका के टैंकर चोरी करने वाले ठेकेदार अर्पित शर्मा की फर्म शिवम् कंस्ट्रक्शन एवं आशा कंस्ट्रक्शन को वर्ष 2022- 23 एवं 2023-24 में 5 करोड़ 9 लाख 8 हजार 537 रुपए।का भुगतान किया गया।
वहीं इसके उलट शहर के वार्ड 1 की बचौरा-नौहरी में नाली निर्माण का भुगतान 1 साल बाद भी नहीं हुआ। वार्ड 2 में मनीष किराना की गली में सीसी रोड का एक साल बाद भी भुगतान नहीं हुआ। इसी क्रम में वार्ड 3 में पैवर कार्य भुगतान 6 लाख 1 साल से पेंडिंग। वार्ड 4 में छोटे खान की गली में सीसी सड़क का पेमेंट 7.66 लाख का पेंडिंग, वार्ड 24 जवाहर कॉलोनी में सीसी रोड व अन्य काम का भुगतान 17,72,311 रुपए पेंडिंग है। वार्ड 26 में पेवर सहित अन्य काम 2023 में काम किया, भुगतान नहीं किया। ठेकेदार दिनेश राठौर का 5 कामों का भुगतान 31,76,724 रुपए नहीं दिए गए। ठेकेदार हर्षवर्धन राठौर का 27,50,928 रुपए का भुगतान 10 माह से पेंडिंग है। इसके अलावा गायत्री कॉलोनी में पेवर सहित अन्य काम का भुगतान 3 साल बाद भी नहीं किया गया।
प्रशासन की इस जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व और वर्तमान सीएमओ इशांक धाकड़ के अलावा ईई मनोहर बागड़ी, एई सचिन चौहान, रामवीर शर्मा सहित ऑडिटर भी जांच के दायरे में आकर इस भ्रष्टाचार में दोषी हैं।

कमीशन पर तय था भुगतान

नगरपालिका शिवपुरी में सीधा कमीशन तय करके भुगतान किया जा रहा था। नपा में अगस्त 2022 से वर्तमान तक 954 कार्य, लागत 75,89,71,968 रुपए के स्वीकृत किए गए। जिसमें से 211 कार्य पूर्ण हुए, जिसका कुल भुगतान 18,10,00,550 रुपए का होना था, जिसमें से 11,47,65,208 रुपए का भुगतान किया गया, जबकि 6,62,35,342 रुपए का पेमेंट अभी ड्यू है। नपाध्यक्ष के घर पर तो वो ही फाइलें ओके होती थीं, जिसका कमीशन मिलता था। जबकि चोर ठेकेदार से सांठगांठ होने की वजह से उसका भुगतान बिना कमीशन के किया गया, और वो भी बिना काम के।

फरार चोर ठेकेदार को दो साल में नपा ने किया 5 करोड़ से अधिक का भुगतान

जांच रिपोर्ट में अंडर लाइन है 5 करोड़ से अधिक का भुगतान

1 thought on “फरार चोर ठेकेदार को दो साल में नपा ने किया 5 करोड़ से अधिक का भुगतान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page