September 30, 2025
एक दिन बाद रक्षाबंधन, करेरा के ढाई हजार शिक्षकों को वेतन का इंतजार

एक दिन बाद रक्षाबंधन, करेरा के ढाई हजार शिक्षकों को वेतन का इंतजार                                                जिला शिक्षा अधिकारी बोले: आज ही मेरे संज्ञान में आया मामला, त्यौहार से पहले दिलाएंगे वेतन

शिवपुरी जिले के करेरा विकासखंड में कार्यरत ढाई हजार शिक्षकों को अभी तक वेतन नहीं मिला, जबकि रक्षाबंधन में अब एक दिन ही शेष रह गया। कर्मचारी संघ करेरा के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। उधर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हम त्यौहार से पहले वेतन दिलवाएंगे।
गौरतलब है कि आगामी 9 अगस्त को भाई-बहना का त्योहार रक्षाबंधन है, लेकिन विकासखंड के लगभग 2500 शिक्षकों को 7 अगस्त तक वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों के वेतन में लेटलतीफ़ी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्थानीय स्टाफ की लापरवाही बताई जा रही है। कारण जो भी हो, लेकिन त्योहार सिर पर आने के बाद भी वेतन ना मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है। कर्मचारी संघ के करेरा अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर यह चेतावनी दी है कि यदि वेतन जल्द नहीं निकाला गया, तो हम सभी शिक्षक काम बंद हड़ताल पर चले जायेंगे। चूंकि अब त्यौहार में सिर्फ एक दिन का समय शेष है, और त्यौहार पर लेनदेन आदि में खर्चा तो होता ही है। ऐसे में अभी तक वेतन न मिलने से शिक्षकों में नाराजगी और चिंता दोनों ही है।
उधर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि करेरा विकासखंड के शिक्षकों को अभी तक वेतन ना मिलने की जानकारी आज ही मुझे मिली है। मैने तत्काल बीईओ से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे अभी बात नहीं हो पाई। हमारी पहली प्राथमिकता है कि त्योहार से पहले शिक्षकों को वेतन दिलवाया जाए। उसके बाद हम यह पता करवाएंगे कि आखिर किसकी गलती की वजह से वेतन में देरी हुई है।

लाडली बहना खुश, शिक्षक भाई चिंतित

मध्यप्रदेश में बनाई गई लाडली बहनों को तो त्योहार से पहले 1500 रुपए का भुगतान उनके खाते में आ गया। लेकिन करेरा के शिक्षक भाइयों की जेब खाली है, क्योंकि उनका वेतन अभी तक अधर में लटका हुआ है।

एक दिन बाद रक्षाबंधन, करेरा के ढाई हजार शिक्षकों को वेतन का इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page