
दो दिन घुमाई शहर की गालियां, पीआर के बाद अब जेआर पर, ठेकेदार अर्पित को भेजा जेल
पुलिस अभिरक्षा के दौरान दो पार्षदों से अभद्रता करने पर ठेकेदार के खिलाफ दिया आवेदन
शिवपुरी। कहते हैं कि जब पाप का घड़ा भर जाता है, तो वो फूटता जरूर है। ऐसा ही कुछ ठेकेदार अर्पित शर्मा के साथ हुआ। दो दिन तक पुलिस रिमांड के नाम पर शहर के वार्डों की गलियों में घुमाने के बाद आज न्यायालय ने जेल भेज दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए दो पार्षदों से अभद्रता करने पर आज दोनों पार्षदों ने एसपी ऑफिस एवं कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया है।
ज्ञात रहे कि हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका निरस्त होने के बाद भ्रष्टाचार अधिनिया के मुख्य आरोपी ठेकेदार अर्पित ने शिवपुरी न्यायालय में 16 सितंबर को सरेंडर किया था। डेढ़ माह तक फरारी काटने के बाद बिना पुलिस को भनक लगे, आरोपी अर्पित न्यायालय में आ गया था यहां से पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया। इस दौरान उसे शहर के विभिन्न वार्डों की गलियों में घुमाया। गुरुवार की शाम को पीआर खत्म होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 25 सितंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड (जेआर) पर जेल भेज दिया गया। इस दौरान पार्षदों ने अपने वकील करन कटियार के माध्यम से आपत्ति भी तैयार करवा लीं थीं।
महंगी न पड़ जाए, खाने के बाद गुर्राने की अदा
इधर एक तरफ ठेकेदार अर्पित की न्यायालय से जेल की रवानगी की तैयारी हो रही थी, तो वहीं दूसरी ओर कोर्ट पर ही उसके खिलाफ पुलिस में आवेदन देने के लिए दो पार्षद शिकायत टाइप करवा रहे थे। ज्ञात रहे कि पार्षद ताराचंद्र राठौर के साथ अर्पित ने बुधवार को कोतवाली में पुलिस के सामने अभद्रता कर दी थी, तथा एक अन्य पार्षद पति वीरेंद्र जाटव को जातिसूचक गाली देकर धमकाया था। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी ठेकेदार धमकी दे रहा था, और जांच अधिकारी एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा, आरोपी को डांटने की बजाए पार्षद तारा को डांट रहे थे। पुलिस का इतना झुकाव और दो दिवसीय दौरे में दी गई ढील की चर्चा न केवल शिवपुरी शहर, बल्कि जिले भर में है। पार्षदों के शिकायती आवेदनों पर अब पुलिस का क्या एक्शन होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
1 thought on “SDNEWS SHIVPURI|दो दिन घुमाई शहर की गालियां, पीआर के बाद अब जेआर पर, ठेकेदार अर्पित को भेजा जेल”