
दो बड़ी घटनाएं: अमोला में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, शिवपुरी शहर में कर्मचारी की मौत
सिरसौद अस्पताल में नहीं मिला स्टाफ, शिवपुरी लेकर आए घायल बच्चे, ऑटो चालक दिव्यांग
शिवपुरी। जिले में भौंती के अलावा दो बड़ी घटनाएं हुईं। अमोला क्षेत्र में सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों से भरी ऑटो पलट गई, जिसमें घायल हुए बच्चों का उपचार करने के लिए सिरसौद अस्पताल में कोई डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ना मिलने से बच्चों को शिवपुरी लाया गया। वहीं शिवपुरी शहर में एक तेल मिल के कर्मचारी की मौत हो जाने से परिजनों ने प्रदर्शन किया।
कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला थाना क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे एक ऑटो 20 स्कूली बच्चों के अलावा एक शिक्षिका को लेकर तेज रफ्तार में जा रहा था, तभी कुशवाह होटल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो पलटते ही उसमें सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर घायल बच्चों का इलाज कराने के लिए परिजन समीप स्थित शासकीय अस्पताल सिरसौद लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में ना तो डॉक्टर था और ना जख्मों पर मरहम लगाने वाला नर्सिंग स्टाफ। आनन्-फानन में गंभीर घायल बच्चों को शिवपुरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्योंकि परिजन सिरसौद के सरकारी अस्पताल की बदहाल व्यवस्था देख चुके थे। यह तो शुक्र है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं, लेकिन जिले की ध्वस्त पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए क्यों हैं..? जो लड़का स्कूल का ऑटो फुल भरकर चला रहा था, उसके एक हाथ की उंगलियां कटी हुई हैं, यानि दिव्यांग ऑटो चालक मासूम बच्ची की जान के साथ खिलबाड़ कर रहा है, और इन्हें चेक करने वाले विभाग तंद्रा में डूबे हुए हैं।
एक अन्य घटना शिवपुरी शहर के झिरिया मंदिर के पास नोहरीकला में रहने वाले 45 वर्षीय मुकेश ओझा की आज इंडस्ट्रियल एरिया में मित्तल ऑयल मिल पर संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि मुकेश की तबियत खराब होने की वजह से वो आज तेल मिल से वापस घर आ गया था, लेकिन कुछ देर बाद मिल मालिक महेश मित्तल उसके घर आए और मुकेश को अपने साथ मिल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करवाया है।
दिनारा के ग्राम ढांड में छात्रा ने फांसी लगाई
दिनारा के ग्राम ढांड में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा मनीषा ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब छात्रा ने यह कदम उठाया तब उसकी मां खेत पर गई थी, जबकि पिता दिनारा किसी काम।से गया था।
शासकीय अस्पताल सिरसौद, जहां नहीं मिले डॉक्टर वा नर्सिंग स्टाफ
1 thought on “दो बड़ी घटनाएं: अमोला में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, शिवपुरी शहर में कर्मचारी की मौत”