
देश का पहला पंचायत भवन शिवपुरी शहर के ठाकुरपुरा में, जीर्णोद्धार के बाद हुआ रौनकदार
मप्र में पंचायती राज लागू। होने से बरसों पहले ठाकुरपुरा के ही कारीगरों ने बनाया था पंचायत भवन
शिवपुरी। यूं तो शिवपुरी में अतीत के कई रोचक किस्से छुपे हुए हैं, उनमें ही शामिल है ठाकुरपुरा का पुराना पंचायत भवन, जो देश का पहला माना जा सकता है। मध्यप्रदेश में पंचायती राज 1993-94 में लागू हुआ, लेकिन शिवपुरी ठाकुरपुरा का यह पंचायत भवन सिंधिया स्टेट यानि आजादी से पहले का बना हुआ है।
शिवपुरी शहर की थीम रोड से ठाकुरपुरा बस्ती के प्रवेश द्वार पर ही दाहिनी तरफ एक आकर्षक भवन नजर आता है। स्थानीय रहवासी मक्खन ने बताया कि ठाकुरपुरा में पहले लोगों को बैठक करने या समाज आदि की बैठक के लिए कोई भवन नहीं था। चूंकि ठाकुरपुरा में बहुत कुशल कारीगर रहते थे, तो उन्होंने बस्ती के प्रवेश द्वार पर ही लोगों ने आपस में चंदा आदि करके बैठने और रुकने के लिए पंचायत भवन बनाया। जिसमें नक्काशीदार जालियां, घुमावदार छत के किनारे सहित ऐसा हवादार बनाया कि भीषण गर्मी में भी इसके अंदर ठंडी हवा के झोंके आते हैं। यह भवन जब जीर्ण- शीर्ण हो गया, तो बीते 23 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया। इसके बाद ठेकेदार बबलू जेमिनी ने इस खंडहर हो चुके देश के पहले पंचायत भवन को नया लुक दिया। अभी इसका लोकार्पण नहीं हुआ, इसलिए अभी इसे नगरपालिका ने भी हैंडओवर नहीं लिया है।
शिवपुरी में पहला पंचायत भवन होने के बावजूद एक लंबे समय बाद इसकी सुध ली गई। जीर्णोद्धार के दौरान यह शर्त भी रही कि काम करने वाला ठेकेदार उसमें कोई बदलाव नहीं करेगा, बल्कि छत या अन्य जो भी इसके कमजोर।हो गए, उन्हें मजबूत करना है। बहुत समय पहले पंचायत भवन का एक कमरा शासकीय शिक्षक को रहने के लिए।दिया था, तो उस शिक्षक ने पंचायत भवन के परिसर में कई पौधे लगाए, जो आज पेड़ बन गए हैं। परिसर में ही एक ऊंचा स्टेच्यू का स्टेंड भी बना है, जिस पर बहुत पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा थी, जो बाद में इधर उधर हो गई। शिवपुरी के दर्शनीय स्थलों की तरह ही आजादी से पहले बना ठाकुरपुरा का पंचायत भवन भी देखने लायक है।










1 thought on “देश का पहला पंचायत भवन शिवपुरी शहर के ठाकुरपुरा में, जीर्णोद्धार के बाद हुआ रौनकदार”