November 14, 2025
कॉलेज छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को दबोचा, तिकोनिया पार्क के पास लटकी मिली थी लाश

कॉलेज छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को दबोचा, तिकोनिया पार्क के पास लटकी मिली थी लाश

शिवपुरी। एक माह पूर्व शिवपुरी शहर में तिकोनिया पार्क के पास एक कॉलेज छात्रा का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव मिला था। कोतवाली पुलिस ने मार्ग कायम कर जब जांच की, तो पता चला कि एक युवक की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने अपनी जान दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 28 सितंबर को फरियादी खुमान सिंह पाल निवासी बांरा थाना सुभाषपुरा हाल दर्पण कालोनी शिवपुरी ने अपनी बेटी कु सपना पाल व्दारा पार्क के पास फांसी लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट की थी। जिस पर से मर्ग क्रमांक 178/25 धाग 194 बीएनएसएस कायम कर जांच में लिया गया दौराने जांच पाया गया कि आरोपी रोहित गुर्जर पुत्र जण्डेल गुर्जर उम्र 22 साल नि0 बारा थाना सुभाषपुरा शिवपुरी की प्रताडना से तंग आकर मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर कोतवाली पुलिस ने 27 अक्टूबर को उक्त आरोपी के विरुध्द अप.क्र. 572/25 धारा 108 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोप की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई। 28 अक्टूबर को सूचना मिली कि आरोपी रोहित कस्टम गेट के पास खड़ा है। सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही के लिए फोर्स को कस्टम गेट पर रवाना किया गया तो एक व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने लगा, जिसे घेरकर दबोचा। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित गुर्जर पुत्र जण्डेल गुर्जर उम्र 22 साल नि० बारा थाना सुभाषपुरा शिवपुरी होना बताया जिसे अपराध सदर के बारे में अवगत कराकर विधिवत गिरफ्तारी की गई। इसके बाद आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठीड, उनि० सुमित शर्मा, उनि) पूजा धुरैया, प्र.आर. 643 शैतान सिंह, आर0 298 राजवीर यादव, प्र.आर. चालक उस्मान की विशेष भूमिका रही।

कॉलेज छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को दबोचा, तिकोनिया पार्क के पास लटकी मिली थी लाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page