November 14, 2025
छोटी दीवाली पर 25 फीसदी बिक्री, अब बड़ी शिवाली से आस, किसान की कमी से निराश

छोटी दीवाली पर 25 फीसदी बिक्री, अब बड़ी शिवाली से आस, किसान की कमी से निराश
विधायक ने बड़ा काम तो नहीं किया, बाजार में हो रही बुराई, समाज बंधु के लिए गोदाम कराए सील

शिवपुरी। रविवार को छोटी दीवाली की रात 9 बजे जब कोर्ट रोड पर ठेले लगाकर दुकानदारी करने वाले लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि 25 फीसदी ही बिक्री हुई। सोमवार को बड़ी दीवाली पर ठेले का सामांन बिक जाएगा, ऐसी उम्मीद वो के।रहे हैं। इस बार किसान की जेब खाली होने का असर भी बाजार में स्पष्ट नजर आया। शिवपुरी विधायक ने अपने अभी तक के कार्यकाल में कोई बड़ा काम तो नहीं कराया, लेकिन बाजार में उनका विरोध हो रहा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि अपने समाज बंधु आतिशबाज को लाभ सीलन के लिए उन्होंने प्रशासन से कहकर तीन गोदाम सील करवा दिए। जिससे आतिशबाजी के बाजार में एक ही थोक विक्रेता की मोनोपॉली चल गई।
गौरतलब है कि छोटी दीवाली में होने वाली बिक्री से ही बाजार की स्थिति स्पष्ट हो जाती थी। आज जिस तरह से बाजार धीमा चला, उससे बड़ी दीवाली को भी बाजार ठीकठाक चलेगा, यह कह पाना मुश्किल है। रंगोली का सामान ठेले पर सजाए बैठे मनीराम ने बताया कि इस बार लगातार बारिश ने फसल बिगाड़ दी, जिसके चलते किसान बाजार में खरीदारी के मूड में नहीं आया। जिसका असर बाजार पर स्पष्ट नजर आ रहा है। घरों की सजावट के अलावा आज आतिशबाजी का बाजार भी चला, लेकिन शहर के आतिशबाजी अपलाई करने वाले तीन थोक विक्रेताओं के गोदाम बीती रात प्रशासन ने सील के दिए। सूत्रों का कहना है कि यह प्रशासनिक कार्यवाही शिवपुरी विधायक के कहने पर की गई है। चूंकि शिवपुरी के थोक आतिशबाजी विक्रेता चंद्रा फूलझड़ी वाले आनंद जैन से विधायक की पार्टी एवं समाज के नाते नजदीकियां हैं।
कहा तो यहां तक जा रहा है कि चंद्रा की आतिशबाजी महंगे दामों पर बिकवाने के लिए दूसरे थोक विक्रेताओं के गोदाम एक दिन पहले ही प्रशासन की मदद से सील करवा दिए गए। चूंकि धनतेरस और छोटी दीवाली पर भी आतिशबाजी की खरीदी होती है, इसलिए जब मार्केट में दूसरे विक्रेताओं का माल नहीं आ पाया, तो चन्द्रा ने मनमाने दामों पर अपनी आतिशबाजी बेच डाली। यदि ऐसा हुआ है, तो इस तरह की राजनीति पूरी तरह गलत है, क्योंकि आप विधायक बन गए तो क्या केवल आपके नजदीकी ही माल कमाएंगे, बाकी दुकानदार क्या करेंगे..?

छोटी दीवाली पर 25 फीसदी बिक्री, अब बड़ी शिवाली से आस, किसान की कमी से निराश

कोर्ट रोड पर लगे ठेलों में आज रात भी बच गया बहुत सारा सामान

1 thought on “छोटी दीवाली पर 25 फीसदी बिक्री, अब बड़ी शिवाली से आस, किसान की कमी से निराश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page