
बोले गोटू: फोन पर विधायक का भाई नहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बोलता हूं शहर विकास में विधायक भाई की लचरता पर बोले कि उनका काम करने का अंदाज यही है, हमने तो अधिकारी के मुंह काले किए
शिवपुरी शहर में राजनीति से जोड़कर विधायक देवेंद्र जैन और उनके भाई जितेंद्र जैन के बीच के अघोषित शीत युद्ध की चर्चा सरगर्म है। चूंकि इन भाइयों का पैसा आधे बाजार में लगा हुआ है, तो मीडिया के अलावा व्यवसायी वर्ग में भी सरगर्म है। क्योंकि जितेंद्र जैन गोटू के जन्मदिन पर दाल – बाटी पार्टी ने यह प्रचारित कर दिया, कि गोटू अब अपनी अलग पारी खेलेंगे, बिना विधायक भाई के सहारे। क्योंकि पिछली दो बार विधायकी कार्यकाल में जितेंद्र गोटू उनका काम संभालते थे, जो इस तीसरे चरण में आउट हैं, और उनकी जगह विधायक पुत्र सक्षम जैन ने ले ली, जो भाजपा में कोषाध्यक्ष भी बना दिया। ऐसे में गोटू की बर्थडे पार्टी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।
जब हमने इस संबंध में जितेंद्र जैन गोटू से हमने बात की, तो वे बोले कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, हम बड़े भाई साहब व परिजनों के साथ दिल्ली में परिवार की शादी में आए हैं। गोटू से जब पूछा कि आप पार्टी में कोई पदाधिकारी नहीं है, और यदि कोई किसी काम के लिए आता है, तो खुद के नाम के साथ अपने भाई विधायक का नाम लेते हैं क्या?
इस पर जितेंद्र जैन बोले कि मैं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हूं, और मैने अपने कार्यकाल में आवास योजना में घोटाले की शिकायत ईओडब्ल्यू में की, पूर्व डीपीसी का मुंह काला करवाया था। मेरा कार्यकाल लोग जानते हैं, मुझे विधायक भाई के नाम की कोई जरूरत नहीं है।
गोटू से पूछा कि शिवपुरी शहर बदहाल है, और आपके विधायक भाई देवेंद्र जैन ने नगर पालिका को नरक पालिका कहकर खुद को कमजोर साबित कर दिया, जबकि शहर की जनता ने भी उन्हें वोट दिए, इस सवाल पर गोटू बोले कि शहर की हालत बहुत खराब है, लेकिन भाई साहब का काम करने का अंदाज ऐसा ही है।
गोटू से जब बर्थडे पार्टी का उद्देश्य पूछा, तो उनका कहना था कि बहुत दिन हो गए थे, मीडिया के लोगों से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए यह आयोजन किया था।
1 thought on “बोले गोटू: फोन पर विधायक का भाई नहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बोलता हूं”