
बिना परमीशन के बिजली कनेक्शन काटने गई बिजली कंपनी की गाड़ी की चाबी छीनी
प्लॉट बेचकर कॉलोनाइजर समेट ले गया माल, बिजली कंपनी से उलझ रहे कॉलोनीवासी, घरों में हुआ अंधेरा
शिवपुरी। शहर के बायपास रोड खंडेलवाल फैक्ट्री के पास स्थित वैशाली मैरिज गार्डन के।पास स्थित कॉलोनी में शनिवार की दोपहर बिजली कंपनी के कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंचे। जिस केवल से कॉलोनी के घर रोशन थे, उसके बिजली कंपनी ने कई टुकड़े कर दिए। लाइट काटे जाने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी की गाड़ी की चाबी छीनकर उनके साथ विवाद करने पर उतारू हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची, तब कहीं जाकर गाड़ी की चाबी वापस की गई।
बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि मैरिज गार्डन के पीछे कॉलोनी के लोगों को अस्थाई कनेक्शन जितने समय के लिए दिया गया था, उसकी टाइमिंग खत्म हो गई। इस दौरान कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर ने बिजली की व्यवस्था नहीं करवाई। टेम्प्रेरी कनेक्शन की समयावधि खत्म हो जाने की वजह से बिजली कंपनी के मनमोहन जाट व अन्य टीम के सदस्यों को कॉलोनी के लोगों ने घेर लिया।
चूंकि अवैध कॉलोनी की वजह से कॉलोनी के लोगों को चार गुना अधिक रेट में बिजली कनेक्शन मिलेगा, लेकिन कॉलोनाइजर बिजली कंपनी से तार, खंबे व ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली दिलवा सकता है। कॉलोनाइजर तो वहां नहीं पहुंचा, कॉलोनीवासियों के घरों में अंधेरा हो गया।
10 हजार की केवल के के दिए टुकड़े
कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के लिए 10 हजार रुपए की केबल डालकर लाइट ली जा रही थी। यह अवैध लाइन कुछ प्राइवेट जमीन के ऊपर से भी निकली हुई थी। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने केवल के टुकड़े कर दिए, जिस वजह से वो पूरी बेकार हो गई। जब विवाद पुलिस ने शांत कराया, तो केवल के टुकड़े करने पर लोग फिर भड़क गए थे।
सरकारी आदेश बना उलझन, हो रही चोरी
शिवपुरी जिले की आदिवासी बत्तियोंको छोड़ दिया जाए, तो कोई भी कॉलोनी ऐसी नहीं है, जिसमें बिजली न जल रही हो।बिजली की आवश्यकता सभी को है, लेकिन सरकार ने अवैध कॉलोनी में कनेक्शन न देने का आदेश जारी करके बिजली चोरी को बढ़ावा दे दिया, तथा बिजली कंपनी की परेशानी बड़ा दी।








1 thought on “बिना परमीशन के बिजली कनेक्शन काटने गई बिजली कंपनी की गाड़ी की चाबी छीनी”