
भ्रष्टाचार में निडरता का मॉडल बना शिवपुरी जिला, बेखौफ जिले के भ्रष्ट अधिकारी
लोकयुक्त ने रंगे हाथों पकड़ी परियोजना अधिकारी, दूसरी कर रही लाखों का सौदा, नागनाथ कौन..?
शिवपुरी जिला मध्यप्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर भ्रष्टाचार करने में निडर अधिकारी पदस्थ हैं। एक दिन पहले महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, और अगले दिन दूसरी परियोजना अधिकारी का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में रिश्वतखोर अधिकारी जिला मुख्यालय पर नागनाथ होने की बात भी बोल रही है, तो फिर यह नागनाथ कौन है..?।
गौरतलब है कि पिछले दिनों महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर भर्ती हुई। जिसमें खुलेआम आवेदकों से 1 से 2 लाख रुपए की वसूली की गई। जिसका खुलासा पोहरी सीडीपीओ नीलम पटेरिया के वायरल वीडियो से हो गया। जिसमें नीलम बोल रही हैं, कि लिफाफे हम नहीं रखते, बल्कि एसडीएम और जिला मुख्यालय पर बैठे नागनाथ को भी भेजना पड़ता है।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी की नरवर तहसील में पदस्थ परियोजना अधिकारी अनीता श्रीवास्तव ने एक महिला को आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्त करने के एवज में 1.50 लाख रुपए की।मांग की थी। जिसमें पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने दबोचा लिया था।
एक दिन पहले ही लोकायुक्त ने महिला बाल विकास की रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा, लेकिन इसका असर विभाग के अधिकारियों पर नजर नहीं आया, तथा वो फिर भी पूरी निडरता से रिश्वत की मांग कर रहे थे। लेकिन वो यह भूल गए कि उनकी बातचीत का वीडियो भी बन रहा है। इससे तो यही प्रतीत होता है कि शिवपुरी जिले के अधिकारी रिश्वत के मामले।में पूरी तरह निडर हैं, और उन्हें रिश्वत।लेने से कोई परहेज नहीं है। आखिर इन भ्रष्ट अधिकारियों। को किसकी शह है..?.।
लिफाफे में एसडीएम का जिक्र, फिर भी उन्हें जांच
पोहरी की जिस परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया का रिश्वत मांगने का जो वीडियो वायरल हुआ, उसमें वो लिफाफे का हिस्सा एसडीएम को देने की बात कर रही हैं, ऐसे में इस मामले की जांच एसडीएम से कराना कितना उचित है। वहीं जिला मुख्यालय पर।नागनाथ कौन है?, यह जानना भी जरूरी है।
रिश्वत मांगे जाने का वीडियो वायरल होने वाली परियोजना अधिकारी
1 thought on “भ्रष्टाचार में निडरता का मॉडल बना शिवपुरी जिला, बेखौफ जिले के भ्रष्ट अधिकारी”