
बरसात में भी निकाल लिया घोटाले का रास्ता: गिट्टी, डस्ट में कर दिया लाखों का खेल
बिना काम किए निकाल लिया भुगतान, शिकायत करते ही सड़कों पर डलवा रहे गिट्टी और डस्ट
भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हो चुकी नगरपालिका शिवपुरी में इतनी खींचतान के बावजूद घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे। बरसात के मौसम में भी नपा के घोटालेबाजों ने गिट्टी-डस्ट के नाम पर लाखों का खेल कर दिया गया। जब पार्षदों ने बिना काम के भुगतान की शिकायत सीएमओ से की, तो अब कुछ सड़कों पर नाम के लिए गिट्टी डाली जा रही है।
बीते 18 जुलाई को नगरपालिका सीएमओ से शहर के तीन वार्डों के पार्षद कृष्णा जाटव वार्ड 39, राजा यादव वार्ड 17 एवं वार्ड 31 की पार्षद मीना शर्मा ने शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें पार्षदों ने उल्लेख किया है कि हमारे वार्डों में गिट्टी-डस्ट डाली ही नहीं गई, और ना ही हमें बताया गया, लेकिन उसका लाखों रुपए का भुगतान शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी को के दिया गया। पार्षदों का आरोप है कि शहर के वार्ड 1 से लेकर 39 तक में बदहाल हुई सड़कों पर कोई रिपेयरिंग नहीं की गई, लेकिन गिट्टी-डस्ट के नाम पर फर्जी भुगतान कर लिया गया। जिसकी जांच की जाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
चूंकि पार्षदों ने 18 जुलाई को शिकायत की है, तो घोटालेबाजों द्वारा शनिवार 19 जुलाई को कुछ सड़कों पर गिट्टी-दस्ट डालकर अपनी कारगुज़ारियों को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वार्ड नगरपालिका में उक्त कार्यों की नोटशीट बहुत पहले ही चलाकर घोटालेबाज इंजीनियरों ने अपने हताक्षर करके काम किए बिना ही भुगतान निकलवा दिया।
जो नीतशीट चलाई गई, उसमें वार्ड 7 में बायपास से कीजरी धाम कॉलोनी, वार्ड 36 में आम वाली गली, वार्ड 17 लुधावली में गोदाम के पास, वार्ड 7 में हनुमान कॉलोनी में, वार्ड 39 दर्पण कॉलोनी एवं वार्ड 31 में पटेल पार्क के पीछे गली, में काम करने की जरूरत बताकर भुगतान निकाला है।
बोले सीएमओ: करवा रहे जांच
मेरे पास पार्षदों की शिकायत आई है कि बिना काम के भुगतान लिया है। यदि अभी गिट्टी-डस्ट डाली जा रही है, तो वो अलग ही दिख जायेगा। चूंकि भुगतान से पहले अब इंजीनियर, एई, ईई ने वेरीफाई किया है, तो यदि गड़बड़ निकली तो उनसे रिकवरी की जाएगी, वो भी तैयार रहे। मैने जांच टीम बना दी हे।
इशांक धाकड़, सीएमओ नपा शिवपुरी

शिकायत करने के बाद सड़क पर डाली गई गिट्टी







1 thought on “बरसात में भी निकाल लिया घोटाले का रास्ता: गिट्टी, डस्ट में कर दिया लाखों का खेल”