September 30, 2025
लो जी बारिश रुकी तो रिहायशी इलाकों में निकलने लगे मगरमच्छ

लो जी बारिश रुकी तो रिहायशी इलाकों में निकलने लगे मगरमच्छ आधी रात को गणेश कॉलोनी की तफरी करने आए 5 फीट लंबे मगरमच्छ को किया रेस्क्यू

शिवपुरी। झमाझम बारिश हो, और शहर में मगरमच्छ ना निकलें, ऐसा होता नहीं है। बीती रात शिवपुरी शहर के वार्ड 15 में स्थित गणेश कॉलोनी में एक मगरमच्छ तफरी करने निकल आया।स्थानीय लोगों ने तत्काल नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम को सूचना दी, तब रात को ही मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। बताते हैं कि बीती रात दो जगह मगरमच्छ निकलने की सूचना परक प्रबंधन को मिली थी।
ज्ञात रहे कि बीते बुधवार को शिवपुरी शहर में हुई झमाझम बारिश के दौरान नाले फुल होकर चले और पानी के तेज फ्लो के साथ ही उसमें छुपे बैठे मगरमच्छ भी आसपास की रिहायशी कॉलोनियों में घूमने निकल आए। इसी बीत वार्ड 15 की गणेश कॉलोनी में रात 12 बजे स्थानीय रहवासी विजय राय को सड़क किनारे नाली के पास कोई बड़े जीव के चलने की आवाज सुनाई दी। विजय ने जब आवाज की दिशा की तरफ बढ़कर देखा तो उसमें एक मगरमच्छ नजर आया।
कॉलोनी में मगरमच्छ निकलने की खबर लगते ही आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकलकर इस आफत को रेस्क्यू करवाने के लिए नेशनल पार्क प्रबंधन को सूचना देने में जुट गए। कुछ देर बाद पार्क की रेस्क्यू टीम वहां आई और उसने अपने संसाधनों की मदद से मगरमच्छ को बमुश्किल काबू किया, और फिर उसे बांधकर अपने साथ ले गए।
नेशनल पार्क के रेंजर ने बताया कि रात में दो जगह मगरमच्छ निकलने की सूचना आई थी। चूंकि बुधवार को लगभग 2 घंटे की झमाझम बारिश के बाद शहर के सभी नाले उफन कर चले। पानी के तेज फ्लो में नाले की गंदगी आगे बह गई, और उसमें मौजूद मगरमच्छों ने आसपास की रिहायशी इलाकों में घूमना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि शिवपुरी शहर के सभी नालों में मगरमच्छों की भरमार है, और जब भी अधिक बारिश होती है, तो यह पानी के तेज फ्लो के साथ आसपास के रिहायशी इलाकों में सड़क पर विचरण करने लगते हैं। नालों के आसपास रहने वालों को इस मौसम में अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि विशालकाय मगरमच्छ कभी भी घर के दरवाजे पर दस्तक दे सकता है।

लो जी बारिश रुकी तो रिहायशी इलाकों में निकलने लगे मगरमच्छ

1 thought on “लो जी बारिश रुकी तो रिहायशी इलाकों में निकलने लगे मगरमच्छ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page