
बर्फ फैक्ट्री के पास पुलिया पर घूमते नजर आए दो विशालकाय मगरमच्छ
रात के अंधेरे में शहर की सड़कों पर निकलना हुआ खतरनाक, स्ट्रीट लाइटें बंद होने से खतरा अधिक
शिवपुरी में आने वाले टूरिस्ट यहां के पर्यटन स्थलों को देखने कम और यह जानने जरूर आएंगे कि इतने खतरों में यहां के लोग कैसे जिंदा हैं?। बीती रात कुछ ऐसा ही नजारा बर्फ फैक्ट्री के पास पुलिया पर नजर आया, जिसमें एक साथ दो विशालकाय मगरमच्छ सड़क पर तफरी करते नजर आए। चूंकि शहर की अधिकांश स्ट्रीट लाइटें बंद हैं, जिसके चलते यह खतरा और भी अधिक बढ़ गया है।
गौरतलब है कि शिवपुरी शहर में विष्णु मंदिर के सामने से पुरानी शिवपुरी को जोड़ने वाली सड़क पर बर्फ फैक्ट्री है, जिसकी पुलिया में रात होते ही थोकबंद मगरमच्छ नजर आते हैं। चूंकि इस पुलिया में मांस-मछली के दुकानदार अपनी दुकान का वेस्टेज मटेरियल पुलिया में फेंकते हैं, जिसे खाने के लिए बड़ी संख्या में मगरमच्छ आते हैं। बीती रात जब बारिश का दौर थमा था, उस दौरान इस रोड से एक व्यक्ति निकल रहा था, तो उसे पुलिया की सड़क पर दो अलग-अलग दिशाओं से विशालकाय मगरमच्छ निकलकर सड़क पर घूमते नजर आए।
उक्त व्यक्ति ने दोनों मगरमच्छों का वीडियो बनाया, जो सोमवार को वायरल हो रहा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस पुलिया वाली सड़क पर यह मगरमच्छ घूम रहे थे, उस रोड पर भी स्ट्रीट लाइटें बंद थीं, और एक गाड़ी की पार्किंग लाइट में यह दोनों।मगरमच्छ चमक रहे थे।
शहर की सड़कों पर खतरा
शिवपुरी शहर की सड़कों पर जहां एक तरफ विशालकाय मगरमच्छ घूम रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्ट्रीट लाइटें बंद होने से सड़कों पर अंधेरा पसरा हुआ है। बाइक सवार को तो गाड़ी की लिए में मगरमच्छ नजर आ जाता है, लेकिन पैदल।राहगीर तो अंधेरे में इनका शिकार हो सकता है। चूंकि शिवपुरी में मगरमच्छों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि उस पर अंकुश लगा पाना नेशनल।पार्क प्रबंधन के बस से बाहर है, लेकिन शहर की अंधेरी सड़कों को तो नगरपालिका रोशन कर सकती है, ताकि यह सड़क पर घूम था यह खतरा नजर आ जाए।
विष्णु मंदिर के सामने से पुरानी शिवपुरी को जोड़ने वाली अडके पर घूम रहे मगरमच्छ
1 thought on “बर्फ फैक्ट्री के पास पुलिया पर घूमते नजर आए दो विशालकाय मगरमच्छ”