December 17, 2025
बनने के बाद 16 साल से बंद टूरिस्ट वेलकम सेंटर (पर्यटक स्वागत केंद्र) नपा से प्रशासन ने लिया वापस, जल्द होंगे दुकानों के टेंडर

बनने के बाद 16 साल से बंद टूरिस्ट वेलकम सेंटर (पर्यटक स्वागत केंद्र) नपा से प्रशासन ने लिया वापस, जल्द होंगे दुकानों के टेंडर
SD न्यूज की खबर लाई रंग: बरसों से बंद पड़ा टूरिस्ट वेलकम सेंटर होगा शुरू

शिवपुरी। शहर के छत्री रोड पर 16 साल पूर्व लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर लगे ताले अब जल्द ही खुल जाएंगे। यह इसलिए होगा, क्योंकि इस पर्यटक स्वागत केंद्र को नगरपालिका से अब प्रशासन ने वापस ले लिया है। ज्ञात रहे कि पिछले माह SD न्यूज ने इसकी बदहाली की खबर दिखाई थी।
नगरपालिका की अकर्मण्यता व हठधर्मिता के चलते बरसों से बंद पड़े ट्विस्ट वेलकम सेंटर को अब प्रशासन ने अपने हाथों में ले लिया है। लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए इस टूरिस्ट वेलकम सेंटर का लोकार्पण 3 सितंबर 2009 को तत्कालीन ग्वालियर सांसद रहीं यशोधरा राजे सिंधिया ने किया था। उस समय माखनलाल राठौर शिवपुरी विधायक तथा रामनिवास शर्मा नपा सीएमओ थे। प्रशासन ने इसे बनवाने के बाद नगरपालिका शिवपुरी को दे दिया था कि वो इसका संचालन करे। पूर्व की नपा परिषदों में एक बार इसमें बनी दुकानों का आवंटन हुआ, तो नपा में प्रभाव रखने वाले पार्षदों सहित अन्य लोगों ने एक से अधिक दुकानें लेकर उस पूरी प्रक्रिया को ही गड़बड़ा दिया था। उसके बाद से किसी भी नपाध्यक्ष ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की, तथा वर्तमान नगरपालिका सिर्फ भ्रष्टाचार में टॉपर है। इन्हों। हालातों के चलते कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने इसका संचालन अपने हाथों में ले लिया।
शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने की दिशा में टूरिस्ट वेलकम सेंटर के 16 साल से बंद ताले खुलना, एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
होगा आबाद, खत्म होगी वीरानी, बढ़ेगी चहल-पहल
शिवपुरी के प्रमुख पर्यटन स्थल भदैया कुण्ड, सिंधिया छत्री एवं नेशनल पार्क भी जाने का जो प्रमुख रास्ता है, उसी रोड पर टूरिस्ट वेलकम सेंटर बनाया गया था। जिसके पीछे की मंशा यही थी कि यहां से होकर जाने वाले सैलानी कुछ समय विश्राम करके एंजॉय आदि कर सकें। चूंकि पिछले 16 वर्ष से इस पर ताला लटका था, इसलिए आने वाले पर्यटक इसे सिर्फ देखकर निकल जाया करते थे, क्योंकि यहां उनका स्वागत करने वाला कोई था ही नहीं। इसके शुरू होने से टूरिस्ट वेलकम सेंटर की वीरानी दूर होगी, तथा सैलानियों की चहल पहल बढ़ेगी।

बनने के बाद 16 साल से बंद टूरिस्ट वेलकम सेंटर (पर्यटक स्वागत केंद्र) नपा से प्रशासन ने लिया वापस, जल्द होंगे दुकानों के टेंडर

जल्द शुरू होगा टूरिस्ट वेलकम सेंटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page