November 14, 2025
बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन, आयोजक भी बोले: प्रशासन की मिलती है मदद

बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन, आयोजक भी बोले: प्रशासन की मिलती है मदद
कार्यक्रम का खर्चा बताने में नाकाम रहे आयोजक, हवाई पट्टी और कथास्थल के बीच अच्छा प्लांटेशन

शिवपुरी। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन शिवपुरी में पहली बार हो रहा है। चूंकि उनकी कथा में श्रोताओं की भीड़ बहुत अधिक होती है, जिसके चलते अभी से ट्रैफिक पुलिस से लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। हालांकि कार्यक्रम आयोजक ने भी कहा कि बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में अधिक खर्चा नहीं होता, वो तो गलत बताया जाता है। इसमें प्रशासन का सहयोग भी मिलता है।
कथा करने के लिए धीरेन्द्र शास्त्री पहली बार शिवपुरी आ रहे हैं, लेकिन शहर में वो इससे पहले भी एक बार पूर्व एसपी रघुवंश भदोरिया से मिलने के लिए सुबह उनके बंगले पर आए थे। बंगले पर जब तक मीडिया पहुंची थी, तब तक वो रवानगी डाल चुके थे। अब चूंकि 7 दिवसीय कथा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, जिसके चलते महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ना भी तय है। जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासन को अतिरिक्त कवायद करनी पड़ेगी। आने वाले लोगों की भीड़ और वाहनों की पार्किंग के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी नक्शा आदि बनाना शुरू कर दिया है।
ज्ञात रहे कि पिछली बार शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में हुई कथा में भी लाखों की संख्या में भक्तगण आए थे, जिन्हें कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ की टीम ने बेहतर संभाला था। हालांकि उस आयोजन में झपटमार महिला गिरोह ने लगभग डेढ़ दर्जन महिलाओं के मंगलसूत्र व सोने के हार झपट लिए थे।

बजट बताने में हिचकिचाए आयोजक

23 से 30 नवंबर तक होने वाली कथा की जानकारी देने के लिए आयोजक कपिल गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें वो यह नहीं बता पाए कि इस पूरे आयोजन में कितना बजट खर्च हो रहा है। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि इस आयोजन के भरोसे वो अपना राजनीतिक भविष्य नहीं तलाश रहे।
बोले ट्रैफिक प्रभारी: एक-दो दिन में बन जाएगा नक्शा
बागेश्वर धाम की कथा में आने वाली भीड़ और वाहनों की पार्किंग के लिए हम जगह तय कर रहे हैं। एक-दो दिन में हम नक्शा बनाकर बताएंगे कि क्या व्यवस्था रहने वाली है।
रणवीर यादव, ट्रैफिक प्रभारी शिवपुरी

बागेश्वर धाम की व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन, आयोजक भी बोले: प्रशासन की मिलती है मदद

शिवपुरी हवाई पट्टी के पास वो स्थान, जहां होगा अयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page