November 14, 2025
अब शहर से दूर प्रशासन के पास बनेगा भाजपा का पार्टी कार्यालय, पुराना अधूरा निर्माण करके छोड़ा

अब शहर से दूर प्रशासन के पास बनेगा भाजपा का पार्टी कार्यालय, पुराना अधूरा निर्माण करके छोड़ा
21 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार, फिर भी नहीं बना पाए पार्टी कार्यालय, सरकारी कोठी पर कब्जा

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी का जिला कार्यालय अब सर्कुलर रोड पर नहीं बनेगा, बल्कि कठमई के पास प्रशासनिक ऑफिसों के पास बनेगा। बरसों से जो कार्यालय अधूरा बना हुआ था, वो किसके खाते में जाएगा, यह अभी तय नहीं है, जबकि सर्कुलर रोड पर भी जमीन महंगी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बड़े नेता भी अभी तक पार्टी कार्यालय नहीं बना पाए, तथा सरकारी कोठी नंबरों एक पर कब्जा किए हुए हैं।
ज्ञात रहे कि पूर्व में भाजपा का पार्टी कार्यालय आदर्श नगर कॉलोनी में हुआ करता था। जिसे खाली करके पार्टी नेताओं ने दो बत्ती के पास शासकीय कोठी नंबर एक पर कब्जा करके उसमें ही पार्टी कार्यालय खोल लिया था। इस दौरान लगभग 20 साल पूर्व शिवपुरी शहर की सर्कुलर रोड पर भाजपा का सर्व सुविधायुक्त पार्टी कार्यालय बनाने के लिए लगभग 5 हजार वर्गफीट जमीन चिन्हित कर उसमें निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया था। बेसमेंट के साथ शुरू हुआ कार्यालय का काम अभी आधा भी नहीं। हुआ था कि काम को रोक दिया गया था। राजू बाथम का दोहरा कार्यकाल निकलने के बाद भी उस अधूरे कार्यालय में एक ईंट भी नहीं लगी थी। उनके बाद जिलाध्यक्ष बने जसमंत जाटव से जब हमने फरवरी 2025 में पूछा था, तब उन्होंने कहा था कि मार्च से काम शुरू हो जाएगा।
अक्टूबर माह के अंत में जब पुनः जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव से पूछा, तो उन्होंने बताया कि अब पार्टी कार्यालय शहर से दूर कठमई आदिवासी बाते के पास बनाया जाएगा, जहां पर एसडीएम और तहसील कार्यालय बने हैं। इसके लिए प्रस्ताव भी उन्होंने सरकार के पास भेज दिया है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि अधूरे कार्यालय में जगह कम थी, इसलिए अब जगह बदली है। ज्ञात रहे कि सर्कुलर रोड पर बनने वाले कार्यालय के भूमिपूजन में भाजपा के कई बड़े नेता आए थे, तथा उसमें कई धनाढ्य नेताओं ने लाखों रुपए का चन्दा भी देने की घोषणा की थी। सूत्र बताते हैं कि बाद में स्थानीय नेताओं ने चंदा नहीं दिया था, जिस वजह से कार्यालय अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया था।

अब शहर से दूर प्रशासन के पास बनेगा भाजपा का पार्टी कार्यालय, पुराना अधूरा निर्माण करके छोड़ा

बरसों से अधूरा पड़ा भाजपा का पार्टी कार्यालय, अब इसकी जगह दूसरा बनेगा कठमई के पास

1 thought on “अब शहर से दूर प्रशासन के पास बनेगा भाजपा का पार्टी कार्यालय, पुराना अधूरा निर्माण करके छोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page