November 14, 2025
अब शहर में नहीं घूमेंगी रेत-गिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रैफिक प्रभारी ने ली फड़ वालो की बैठक

अब शहर में नहीं घूमेंगी रेत-गिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रैफिक प्रभारी ने ली फड़ वालो की बैठक
शहर में सबसे अधिक ट्रैफिक व्यवस्था ट्रेक्टर ट्रॉलियों ने बिगाड़ी, किसानों के लिए भी रूट होगा तय

शिवपुरी। शहरी क्षेत्र में इंट-गिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों के घूमने पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। शनिवार को ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव ने फड़ संचालकों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक ईट-गिट्टी और रेत से भरी ट्रॉलियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।
ज्ञात रहे कि शहर में घूम रही ट्रेक्टर ट्रॉलियों से आमजन को खतरे की आशंका जताई थी।
गौरतलब है कि टैक्स फ्री ट्रेक्टर ट्रॉलियां शहर में अनाड़ी ड्राइवर चलाकर लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए थे। पिछले दिनों एक स्कूटी सवार महिला की मौत भी ऐसी ही एक ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से हो चुकी है। चूंकि शहर में दो दर्जन से अधिक वैध/अवैध फड़ संचालित हो रहे हैं, जहां से रेत-गिट्टी और ईंट भरकर यह ट्रॉलियां शहर में फर्राटे भर रही थीं। जिसके चलते ट्रैफिक प्रभारी ने सभी फंड संचालकों की बैठक लेकर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शहरी क्षेत्र में माल ढोने वाली ट्रेक्टर ट्रॉलियां नहीं चलेंगी। यदि आदेश का उल्लंघन कहीं पाया गया, तो फिर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।

किसानों की ट्रेक्टर ट्रॉलियों का रूट होगा तय

शहर के बाजार में यदि ट्रेक्टर ट्रॉलियों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाए तो 50 फीसदी ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जाएगी। मंडी या अन्य काम से शिवपुरी शहर में आने वाली किसानों की ट्रेक्टर ट्रॉली बायपास पर स्टार गोल्ड होटल के सामने से होकर गांधी पार्क एरिया में लाकर खड़ी की जाएंगी। किसान अपनी खरीदारी करके उसी रूट से वापस चला जाए।

हुसैन टेकरी पर आने वाले ट्रक भी हों प्रतिबंधित

शिवपुरी शहर के दो बत्ती से होकर रेत-गिट्टी और ईंट से भरे ट्रक और डंपर चिंताहरण मंदिर के सामने से होकर हुसैन टेकरी के प्रतिबंधित एरिया में माल बिक्री करते हैं। इन पर भी प्रतिबंध लगना जरूरी है, अन्यथा कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।

अब शहर में नहीं घूमेंगी रेत-गिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रैफिक प्रभारी ने ली फड़ वालो की बैठक

1 thought on “अब शहर में नहीं घूमेंगी रेत-गिट्टी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रैफिक प्रभारी ने ली फड़ वालो की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page