
अब स्कूलों में प्रवेश पर प्रतिबंध, शिक्षक स्कूल आए या नहीं, कोई नहीं देखेगा
जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया फरमान, पिछोर के जनप्रतिनिधि पर दर्ज कराई एफआईआर
शिवपुरी। अब शासकीय स्कूल में निरीक्षण करने कोई आमजन नहीं जा सकेगा, क्योंकि जिला शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी कर दिया है। जिसके चलते अब स्कूल में शिक्षक आएं या नहीं, उसमें पढ़ाई हो या नहीं, इसे देखने कोई नहीं जा पाएगा। इतना ही नहीं पिछोर में तो एक जनप्रतिनिधि व उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई।
गोरतलब है कि सरकार का सबसे बड़ा बजट स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च होता हैं, लेकिन इन दोनों ही महकमों की स्थिति बेहद खराब है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में पहले मीडिया का प्रवेश प्रतिबंधित किया था, और अब शिक्षा विभाग के मुखिया यानि जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने एक फरमान जारी कर दिया। जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया है कि विभागीय अधिकारी ही निरीक्षण कर सकते हैं, जबकि अन्य किसी को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
यह आदेश रविवार को अवकाश के दिन जारी किया गया, जबकि इससे पूर्व पिछोर के नाद गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने गए जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी सहित अन्य लोगों के खिलाफ स्कूल प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने पिछोर थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है।
हुआ यह था कि बीते 10 सितंबर को नाद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने सुरेंद्र लोधी और रामकिशन लोधी दोपहर 3 बजे पहुंचे। उक्त लोगों ने बताया कि हम जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी के कहने पर निरीक्षण करने आए हैं। उक्त लोगों ने कॉपियां भी चेक करी। कुछ समय बाद जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी भी स्कूल पहुंच गए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में उक्त निरीक्षण का जिक्र करते हुए यह भी लिखा है कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। यानि अब स्कूल में शिक्षक आएं या नहीं, पढ़ाई हो या नहीं, इसे देखने अब कोई नहीं जा सकता।
1 thought on “अब स्कूलों में प्रवेश पर प्रतिबंध, शिक्षक स्कूल आए या नहीं, कोई नहीं देखेगा”