December 1, 2025
आखिरकार सड़क जाम करने वाले थोक सब्जी व फल विक्रेता पहुंचे पुरानी अनाज मंडी में

आखिरकार सड़क जाम करने वाले थोक सब्जी व फल विक्रेता पहुंचे पुरानी अनाज मंडी में
शहर की जनता को अब ठंडी सड़क व मंडी रोड पर नहीं जूझना पड़ेगा सड़क जाम के हालातों से

शिवपुरी। शहर की थोक सब्जी मंडी रोड एवं ठंडी सड़क पर जाम लगाने वाले दुकानदारों को सोमवार की सुबह पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट कर दिया गया। दुकानदारों को अभी पुरानी मंडी में 5 घंटे का समय दिया है, बाद में उन्हें स्थाई दुकान आबंटित की जाएगी। इस बदलाव में एसडीएम, मंडी सचिव, ट्रैफिक प्रभारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी अहम भूमिका रही।
गौरतलब है कि पुरानी अनाज मंडी पिछले 5 साल से खाली पड़ी है, क्योंकि मंडी पिपरसमा में शिफ्ट हो गई है। शहर के बीचोबीच खाली पड़ी मंडी की जगह को आबाद करने के लिए पिछले लंबे समय से कवायद चल रही थी, और दो बार तो दुकानदारों को जगह आबंटित करने के बाद भी दुकानदार वहां नहीं पहुंचे थे। तीसरी बार फिर से कवायद शुरू हुई तथा एसडीएम शिवपुरी आनंद सिंह राजावत, मंडी सचिव रामकुमार शर्मा, ट्रैफिक प्रभारी रणवीर यादव के अलावा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी ने पहले तो दुकानदारों को समझाया, और आज अलसुबह दोनों मंडी में आने वाले थोक माल को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट कराया।
मंडी सचिव रामकुमार शर्मा ने बताया कि अभी तो पुरानी अनाज मंडी में हमने खरीद बिक्री करने के लिए जगह दी है। जहां पर थोक विक्रेता सुबह 5 बजे से 10 बजे तक अपना माल बेचकर जगह खाली कर दिया करेंगे। मंडी में 94 दुकानों के लिए आबंटित की है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सचिव ने बताया कि थोक विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि सुबह 10 बजे तक बिक्री करने के बाद शेष बचे माल को उसी जगह पर रखें जहां पर अभी तक वो रख रहे थे।

आमजन को मिलेगी बड़ी राहत

थोक सब्जी मंडी की रोड हो या फिर ठंडी सड़क, दोनों जगह सुबह से हालात इतने खराब हो जाते थे कि दुपहिया वाहन तो दूर, पैदल निकलना तक मुश्किल होता था। जो दुकानदार सड़क पर सब्जी मंडी और फल मंडी चला रहे थे, उन्हें अब पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट के दिया है। अब इन सड़कों से सुबह निकलने में आमजन को कोई परेशानी नहीं होगी।

खाली पड़ी मंडी में हुई चहल पहल

जबसे अनाज।मंडी पिपरसमा में शिफ्ट हुई है, तबसे शिवपुरी शहर के बीच स्थित यह पुरानी अनाज मंडी वीरान पड़ी हुई थी। इस खाली पड़ी मंडी में कोई आता जाता नहीं था, तो यह नशेड़ियों का ठिकाना भी बन गई थी। अब जबकि थोक सब्जी व फल विक्रेता इसमें। शिफ्ट हो गए, तो यह मंडी भी आबाद हो गई।

आखिरकार सड़क जाम करने वाले थोक सब्जी व फल विक्रेता पहुंचे पुरानी अनाज मंडी में

पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट हुए सब्जी और फल वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page