
पुरानी शिवपुरी में सुभाष पार्क के।पास बेहोश मिला था जवान
शिवपुरी। जिले की करेरा तहसील में।स्थित आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ आरक्षक की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान बेहोशी की हालत में मिला था।
शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी के सुभाष पार्क के पास शनिवार की सुबह आईटीबीपी जवान रविन्द्र यादव निवासी राजस्थान, बीते शनिवार की सुबह सुभाष पार्क के पास बेहोशी हालत में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने बेहोश जवान को अस्पताल।पहुंचाया, जहां जवान ने दम तोड़ दिया। करेरा का आईटीबीपी जवान शिवपुरी कब और क्यों आया, तथा उसके साथ यहां ऐसा क्या हुआ, कि वो बेहोशी की हालत में मिला। इन सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही।है।
