शिवपुरी शहर की वर्मा कॉलोनी में रहने वाले 47 वर्षीय जयप्रकाशधाकड़ ने अपने ही घर में फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मौत के पीछे दो साल पहले एक घर में हुआ ब्लास्ट है।
पेशे से ड्राइवर जयप्रकाश धाकड़ ने मंगलवार को अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताते हैं कि दो साल पहले फतेहपुर के पास एक घर में हुए विस्फोट में तीन मौत के साथ ही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल।हो गए थे और उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद से उनका मानसिक।संतुलन भी ठीक नहीं था, तथा वो अक्सर बीमार रहने लगे थे। इसी फेर में उन्होंने अपनी जान भी दे दी।
चार मौत के बाद भी विस्फोट पर रहस्य
फतेहपुर क्षेत्र में दो साल पहले पंचायत सचिव के घर में हुए विस्फोट में अभी तक 4 जान चली गईं,।लेकिन अफसोस की बात यह है कि उस विस्फोट का कारण अभी भी ज्ञात नहीं है। प्रशासन व पुलिस ने थिंक गैस पर ठीकरा फोड़कर अपना पल्ला झाड़ लिया था, जबकि उस घर में थिंक गैस का कनेक्शन ही नहीं था।








