
थम नहीं रहा थोपे गए भाजपा जिलाध्यक्ष से पार्टी की प्याली में उठा तूफान
भाजपा महामंत्री का दर्द: बोले अब नैया रामजी के हाथ
शिवपुरी में थोपे गए भाजपा जिलाध्यक्ष की वजह से पार्टी की प्याली में उठा तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 33 साल से सक्रिय कार्यकर्ता रहते हुए जिला महामंत्री के पद तक पहुंचे पृथ्वीराज जादौन आज भाजपा में हो रहे निर्णय से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उनका तो यहां तक कहना है कि अब नैया रामजी के भरोसे है…
पोहरी से जिला भाजपा में महत्वपूर्ण पदों से होते हुए जिला महामंत्री पद तक पहुंचे पृथ्वीराज जादौन का कहना है कि अब कार्यकर्ता सिर्फ दरी उठाने और पार्टी का झंडा उठाने के लिए ही रह गया। अब पार्टी में कार्यकर्ता की कोई बखत नहीं है। उनका तो यहां तक कहना है कि अब पार्टी में यह हाल है कि यदि आपके गले में किसी के नाम का पट्टा (जैसे पालतू मवेशी के गले में होता है) नहीं है, तो फिर जिंदगी भर नारे ही लगाते रहोगे। यदि किसी का पट्टा होगा तो उसके लिए पार्टी और संगठन के नियम भी खूंटी पर टांग दिए जाएंगे।
वर्ष 1989 में विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक से होते हुए युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष, मंडल।महामंत्री, दो बार मंडल अध्यक्ष एवं जिला मंत्री के बाद वर्तमान में जिला महामंत्री पृथ्वीराज का कहना है कि इतने लंबे सफर में सरपंच भी रह लिए, लेकिन पार्टी में ऐसा सब पहले नहीं देखा। जिलाध्यक्ष पद के लिए जादौन ने भी यह कहते हुए आवेदन किया था कि पोहरी मंडल से अभी तक कोई जिलाध्यक्ष नहीं बनाया गया।
पार्टी का काम करेंगे नहीं, करना पड़ेगा
जिला महामंत्री पृथ्वीराज का कहना है कि पार्टी में ऊपरी स्तर पर जो कुछ भी निर्णय करते हैं, उसका धरातल पर क्या असर होगा? या जनता के मन में क्या है? नहीं समझना चाहते। जिसके चलते विधानसभा चुनाव में राठखेड़ा की करारी हार से भी पार्टी सीख नहीं रही, कि जबरन न थोपा जाए। पहले हम पार्टी के लिए जी जान से काम करते थे, अब हमको काम करना पड़ेगा, दोनों में काफी फर्क होता है। अब तो पार्टी की नैया राम भरोसे ही है।

भाजपा जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन








