November 15, 2025
img_20250118_1445511938313081630329095.jpg

शिवपुरी-झांसी लिंक रोड हुई जानलेवा, कभी भी हो सकता है गंभीर हादसा
सड़क स्वीकृति पर आतिशबाजी को चले गुजरे 5 माह, सड़क नहीं बना पाए नेताजी
शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी में शिवपुरी के लिए जबरन थोपे गए जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव का दिल्ली से करेरा आगमन में धूम-धडाका दिखाने के लिए डीजल की पर्ची पर पहुंची डेढ़ सैकड़ा गाड़ियों में से कुछ शिवपुरी से भी गई। इन वाहनों में भाजपा के ही लोग 15 किमी तक अपनी ही पार्टी के नेताओं को कोसते हुए फोरलेन तक पहुंचे। क्योंकि पूरी सड़क बदहाल होकर छोटे वाहनों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई है। इस रोड पर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़क स्वीकृति की आतिशबाजी को चले ही 5 माह गुजर गए, लेकिन भाजपा के ही जिला उपाध्यक्ष एवं ठेकेदार पवन जैन (पीएस) ने अभी तक सड़क नहीं बनाई।
गौरतलब है कि शिवपुरी- झांसी लिंक रोड की सड़क पूरी तरह से बदहाल पड़ी है। 2 साल से बन रही 15 किमी इस लंबी सड़क में से महज 1 किमी तक नई सड़क बनाई गई, जबकि शेष 14 किमी की सड़क दुपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन गई है, जबकि तिपहिया वाहन भी अनियंत्रित हो रहे हैं। कार एवं यात्री बसों के टायर जल्दी साथ छोड़ रहे हैं तथा आएं दिन वाहनों में टूट-फूट हो रही है।
इस सड़क का काम दो साल से चल रहा है। यह सड़क प्राइवेट जमीन व नेशनल पार्क के एरिया से निकली है। प्राइवेट जमीन में समतल करने के बाद काम बंद कर दिया गया था, क्योंकि नेशनल पार्क ने परमीशन नहीं दी थी। लगभग 5 माह पूर्व शिवपुरी शहर के झांसी तिराहा पर आतिशबाजी चलाकर बैनर लटकाया, जिसमें केंद्रीय मंत्री का आभार जताया, कि सड़क की परमीशन दिलवाई। लेकिन यह खुशी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की समझ नहीं आई, क्योंकि यह स्वीकृति पुरानी सड़क की चौड़ाई में ही नई रोड बनाने की मिली, जो पहले से ही थी। यानि किया कुछ नहीं, फालतू की श्रेय लेंमें की होड़।
सड़क अभी तक नहीं बनी….
इस सड़क की हालत पर यदि गौर करें तो झांसी तिराहे की तरफ से तो थीम रोड खत्म होते ही सड़क में गड्ढे शुरू हो जाते हैं। जबकि कर्बला के।मोड़ से रोड पर आते ही पपड़ी की तरह उधड़ी सड़क पर बाइक चलाना मुश्किल हो जाता है। इस पर कार और बसें भी खड़खड़ाती हुई निकलती हैं। नेशनल पार्क गेट के आगे से डामर की जगह गिट्टी बिखरी हुई है। इसके बाद तो सड़क के नाम पर गिट्टी और उसमें हो चुके गड्ढे ही गड्ढे हैं। जिसके चलते इस सड़क से सुरक्षित निकलना किसी खतरनाक स्टंट से कम नहीं है।
नेता बने ठेकेदार, तो कैसे हो जल्दी काम..?
इस सड़क को बनाने का ठेका भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन जैन (पीएस होटल) के पास है। इस 15 किमी की बदहाल सड़क को बनाने के लिए लगी मशीनरी के नाम पर शनिवार को केवल एक जेसीबी चल रही थी। पिछले माहों में जब शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन से जब मीडिया ने झांसी-शिवपुरी लिंक रोड की बदहाली का सवाल।पूछा था, तो उन्होंने पड़ोस में बैठे उपाध्यक्ष पवन जैन की तरफ देखकर कहा था कि यह ठेका तो तुम पर ही है, क्यों नहीं बना रहे। इस सवाल पर पवन जैन भी बहानेबाजी करके पल्ला झाड़ गए थे।
3 किमी हाइवे की एक साइड बंद
कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला व सिरसौद तिराहे तक हाइवे की भी एक साइड बंद है। क्योंकि एक साइड में सड़क निर्माण चल रहा है, इसलिए 3 किमी की दूरी तक हाइवे पर एक ही साइड से दोनों तरफ का ट्रैफिक निकल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page