शिवपुरी जिले में बदमाशों में पुलिस का खौफ इतना कम हो गया है कि अब जनप्रतिनिधियों पर सरेराह गोलियां चलाने से नहीं चूक रहे। बीती रात बमौरकला के पिपरा गांव में जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी v उनकी पत्नी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस दंपत्ति ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। हमला करने वाले बदमाशों के नाम जिला पंचायत सदस्य व फरियादी सियाराम ने सौरभ लोधी, बंटी तथा अरविंद सहित उनके।साथियों के।खिलाफ मामला।दर्ज कराया है।








