November 15, 2025
img_20250116_1708066886824006021942809.jpg

कचरा गाड़ियों में लकड़ी पहुंचा रहे राकेश, पार्षदों से लिए लिखित पत्र
शिवपुरी। शहर सहित जिले।में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सूरज नहीं निकला, तथा पूरा जिला शीतलहर की चपेट में बना हुआ है। ऐसे में सर्दी।से बचाव के लिए शहर में अलाव के साथ ही नपा के लकड़ी वितरण प्रभारी राकेश गेचर विभिन्न वार्डों में भी लकड़ी पहुंचा रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है सर्द हवाओं से बचाने के लिए यह लकड़ी कचरा गाड़ी के माध्यम से वार्डों में भेजी जा रही है।
गौरतलब है कि आज लगातार दूसरे दिन सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। कंपकपा देने वाली इस शीतलहर से बचाव के लिए एकमात्र आग ही है, जिसके लिए लकड़ी की जरूरत है। सर्दी को देखते हुए लकड़ी के दाम भी 7 रुपए किलो तक पहुंच गए। नगरपालिका शिवपुरी ने सर्दी से बचाव के लिए शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाना शुरू कर दिया।
शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी देने की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। अलाव के लिए दी जाने वाली लकड़ी की मांग नपा के पार्षदों ने भी अपने वार्डों में अलाव जलाने के लिए कर दी। लकड़ी वितरक राकेश ने मौखिक आदेश की जगह लिखित लकड़ी डिमांड पत्र पर हस्ताक्षर करवाकर कचरा गाड़ियों से वार्डों में पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
भुगतान प्रक्रिया के फेर में रोकी थी लकड़ी
नपा के द्वारा खरीदी जा रही लकड़ी की फाइल को भुगतान की प्रक्रिया में शामिल में नहीं किया गया था। जब लकड़ी टाल वाले पप्पू को पता चला तो उसने लकड़ी देना बंद कर दिया। उसके ऐसा करते ही भुगतान की फाइल प्रक्रिया में आ गई।
पारा 9 डिग्री तक पहुंचा, आज निकलेगी धूप
बीते बुधवार और गुरुवार को शीतलहर का।प्रकोप जारी रहा और आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। सर्द हवाओं के बीच लोग जहां कांप रहे थे, और ऐसे में लकड़ी की डिमांड बढ़ते ही आरा मशीन एवं लकड़ी की टाल वालों ने लकड़ी पर पानी डालकर उनका वजन बढ़ा दिया। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अच्छी धूप निकलेगी।

कचरा गाड़ी में वार्डों को लकड़ी भेज रहे राकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page