November 15, 2025
img_20250115_2248274613957418799271586.jpg

शिवपुरी जिले में आरटीओ की उदासीनता के चलते आमजन की जान से खुला खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उस समय सामने आया, जब पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने एक पिकअप वाहन को रुकवाकर उसमें भरी सवारियों को उतरवाना शुरू किया।
टीआई पोहरी रजनी चौहान ने जब पिकअप वाहन में भरी सवारियों की गिनती शुरू की, तो वो 80 पर जाकर रुकीं। यात्री बस भी 45 और 50 सवारियों वाली होती है, लेकिन यहां तो पिकअप लोडिंग छोटे वाहन में 80 लोगों को ठूंस कर ढोया जा रहा था। टीआई रजनी ने ड्राइवर को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा..?।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page