September 30, 2025
img_20241118_2210303897938144496902099.jpg

शिवपुरी। यूं तो मृत मवेशी को वाहन से बांधकर खींचना गलत माना जाता है, लेकिन सोमवार को हाईवे का पेट्रोलियम वाहन जिंदा गाय को सड़क पर घसीटता मिला। इस मानवीय कृत्य को जब एक ग्रामीण ने देखकर विरोध जताया, तो वाहन में सवार स्टाफ लड़ने पर आमादा हो गए।
कोटा-झांसी फोरलेन पर आज सुबह हाईवे के पेट्रोलियम वाहन में रस्सी से बांधकर एक जिंदा गाय को अमोला के पास कंथरिया पेट्रोल पंप के पास घसीट कर ले।जाया जा रहा था। इस बीच वहां से बाइक से गुजर रहे सलैया के आनंद शर्मा ने जब देखा कि गाय जिंदा है, तो उन्होंने हाइवे पेट्रोलियम वाहन के स्टाफ को ऐसा करने से रोका। इस पर वाहन में सवार स्टाफ लड़ने पर उतारू हो गया। इसी बीच जब अन्य ग्रामीण आ गए तो गाय को वहीं छोड़कर वाहन में सवार होकर भाग गए।

जिंदा गाय को घसीट कर ले जा रहा हाइवे पेट्रोलियम वाहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page