
भाजपा की जिला कार्यकारिणी को भी लगा प्रोजेक्टों वाला ग्रहण, कई नए चेहरों को जोड़ने में संगठन पूछ रहा सवाल
जिला विकास सलाहकार समिति में रेवड़ी लेने वाले रहेंगे बाहर, गार्डन वाले व बिजली ठेकेदार के नाम भी चर्चा में
शिवपुरी। भाजपा जिला कार्यकारिणी पर भी शायद शिवपुरी के प्रोजेक्टों का ग्रहण लग गया, इसलिए अभी तक घोषित नहीं हो पाई, जबकि आस पड़ोस के जिलों में सूची जारी हो गई। सूत्रों की मानें तो जिन नामों को जिला विकास सलाहकार समिति में शामिल कर लिया गया, उन्हें जिला कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलेगी। शहर के एक गार्डन वाले और करेरा के बिजली ठेकेदार जैसे लोग जगह पा सकते हैं,, लेकिन संगठन उन पर सवाल पूछ रहा है।
जिला विकास सलाहकार समिति के बाद अब भाजपा जिला कार्यकारिणी का इंतजार है। विकास समिति में जिस तरह से मूल भाजपाइयों को नजरअंदाज किया गया, उसे देखकर पुराने भाजपा नेताओं में निराशा है, जबकि आयातित कांग्रेसी उम्मीद लगाए बैठे हैं। महामंत्री पद पर हेमंत ओझा, सोनू बिरथरे के अलावा मैरिज गार्डन संचालक व करेरा के बिजली ठेकेदार के अलावा बंटी रघुवंशी के नाम की चर्चा है। उपाध्यक्ष पद पर भी कई नेता अपने नाम की आस लगाए बैठे हैं। पिछली कार्यकारिणी पर यदि गौर करें तो उसमें नरेंद्र सिंह तोमर गुट के लोग अधिक थे, तथा उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, लेकिन अब सिंधिया के साथ आई बड़ी भीड़ के आने से भाजपा का कुनबा इतना अधिक बढ़ गया कि अब नाम छांटना मुश्किल हो रहा है। सलाहकार समिति बनने के बाद तोमर गुट सहित अन्य मूल भाजपाई निराश हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सूची कब आएगी, तथा इसमें कौन से नाम होंगे..?।
एक शादी में मिले पुरानी सूची में महामंत्री रहे युवा नेता से जब पूछा तो वे बोले कि हम कॉन्फिडेंट हैं कि हमारा नाम नहीं होगा।
विधायक के घर में भाजपा का परिवारवाद
शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के पुत्र सक्षम जैन पुरानी भाजपा कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष हैं, तथा उन्हें जिला सलाहकार समिति में सदस्य बनाया है। इसी परिवार से विधायक के अनुज जितेंद्र जैन (गोटू) को भी सलाहकार समिति में लिया गया है।





