
SD News की खबर का असर: माइनिंग, प्रशासन व पुलिस की टीम पहुंची अवैध उत्खनन देखने, मिला बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन
माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बातचीत में बताया कि फॉरेस्ट की तरफ से जो शिकायतें हमारे पास भेजी थीं, वो मौके पर सही पाई गई। टीम ने नरेश गुर्जर एवं अशोक उपाध्याय के नाम से हुई लीज वाली खदान को छोड़कर दूसरी जगह से उत्खनन पाया गया।
ज्ञात रहे कि सतनबाड़ा सब रेंज के नजदीक स्थित राजस्व की जमीन पर लीज की जगह छोड़कर दूसरी जगह से पत्थर का अवैध उत्खनन किए जाने की खबर SD News ने दिखाई थी। जिसमें माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने की गई शिकायतों की बात को स्वीकार करते हुए गेंद कलेक्टर के पाले में डाल दी थी। उस खबर पर प्रशासन की टीम में शामिल एसडीएम शिवपुरी आनंद सिंह राजावत सहित नायब तहसीलदार, माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास एवं पुलिस की टीम उक्त स्थानों पर पहुंची थी।
टीम में शामिल माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास ने बताया कि नरेश गुर्जर की स्वीकृत लीज की जगह से बहुत दूर दूसरी जगह उत्खनन मिला है। जिसमें लगभग 25 से 30 गाड़ी पत्थर तोड़ दिया। इसी तरह अशोक उपाध्याय की खदान भी दूसरी जगह चलती मिली, तो उसका पत्थर भी तोड़ा गया है। सोनू ने बताया दो अन्य खदानों पर भी कार्यवाही की गई है।







