
करेरा पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 24 घंटे में दबोचे दो आरोपी, लूट का माल भी बरामद
शिवपुरी। जिले।के करेरा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर में बीते सोमवार की रात घर में सो रही महिला की हत्या कर जेवर लूटने की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को हत्या का मामला दर्ज कर 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद कर लिया।
यह हुई थी घटना::
बीते 9 दिसंबर को फरियादी विष्णु पुरी पुत्र दयाल पुरी निवासी ग्राम फतेहपुर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 08-09/12/25 की दरम्यानी रात्री मेरी पत्नि गुड्डी अपने कमरे में सो रही थी तथा फरियादी बगल मे बने कमरे मे सो रहा था। फरियादी ने सुबह जागकर घर मे देखा तो पत्नी गुड्डी बाई मृत अवस्था मे पलंग पर पड़ी थी, उसके सिर मे घाव होकर खून निकल रहा था। गले का मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, चूड़ी व तोड़िया नहीं थी। पास के कमरों के ताले टूटकर सामान विखरा पड़ा था अज्ञात बदमासों के द्वारा फरियादी की पत्नी के साथ लूट कर हत्या कर दी है।
फिर पुलिस ने की धरपकड़::
अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी ड़ॉ आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा एवं उनकी टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटना उपरांत मुखविरों को मामूर कर आरोपियों की तलाश की गई दौरान तलाश आरोपी 1. बल्लू उर्फ नंदराम पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर एवं 2.आरोपी जयदेव पूरी पुत्र सुल्तानपुरी उम्र 40 साल निवासी बनहेरी थाना भितरवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपियों के द्वारा अपने साथी रामू बघेल के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया।
आपराधिक रिकार्डः- बल्लू उर्फ नंदराम पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर
क्र नाम थाना अपराध क्र धारा
1 भितरवार 75/18 325,323,336,294,506,427,34 IPC
2 करैरा 822/25 311,309(6),331(8) BNS 11/13 MPDPK ACT
आरोपी- जयदेव पूरी पुत्र सुल्तानपुरी उम्र 40 साल निवासी बनेरी थाना भितरवार
क्र नाम थाना अपराध क्र0 धारा
1 करैरा 27/20 461 IPC
2 करैरा 714/24 132,221,115(2),296,324(4),3(5),351(3) BNS
3 करैरा 822/25 311,309(6),331(8) BNS 11/13 MPDPK ACT
जप्त मसरूका – सोने चांदी का मसरुका कीमती 50 हजार रुपये एवं अपराध मे प्रयुक्त आलाजरद जप्त किया गया
सराहनीय़ भूमिका – थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई ,चौकी प्रभारी उप निरि। चेतन शर्मा, उप निरी. राधेश्याम, सउनि चरण सिंह ,प्रआर. डैनी कुमार आर. हरेन्द्र सिंह, , राधेश्याम जादौन, मत्स्येन्द्र गुर्जर, सुरेन्द्र रावत, जितेन्द्र कुमार।

मीडिया को अंधे कत्ल के पर्दाफाश की जानकारी देते एएसपी, साथ में हैं आईपीएस






