December 17, 2025
विधायक को धमकी देना पड़ा महंगा, एनएसए करने की तैयारी, संपत्ति की भी होगी जांच

विधायक को धमकी देने वाले प्रभात ने कोर्ट में किया सरेंडर, अब पिछली जमानत भी होगी खारिज
बोले टीआई: दो दिन से दबिश दे रही थी पुलिस, पिछली जमानत निरस्त कर लेंगे पीआर, पुराने केसों में भी करेंगे गिरफ्तारी

शिवपुरी। पिछले दिनों पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह को फोन पर धमकी देने वाला आदतन अपराधी प्रभात रावत बुधवार को शिवपुरी कोर्ट में हाजिर हो गया। चूंकि उसने जमानत पर रहते हुए विधायक को धमकाने का अपराध किया है, इसलिए उसकी पुरानी जमानतें खारिज़ की जाएंगी। उधर कोतवाली टीआई का कहना है कि हमारी टीम लगातार दो दिन से दबिश दे रही थी।
गौरतलब है कि पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को ग्राम सिंहनीवास में रहने वाला दो बार का जिलाबदर अपराधी प्रभात रावत ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसका मामला कोतवाली शिवपुरी में बीते सोमवार को दर्ज किया गया था। प्रभात के विरुद्ध पूर्व के भी कुछ मामले दर्ज हैं, जिसमें उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी, तथा कुछ पुराने मामलों में उसे जमानत मिल गई थी। चूंकि हाईकोर्ट का ऐसा आदेश है कि यदि जमानत पर बाहर आरोपी फिर कोई अपराध कर देता है, तो उसकी पूर्व में हुईं सभी जमानतें खारिज़ कर दी जाएंगी, इसके लिए पुलिस को लिखकर देना पड़ता है।
आज देर दोपहर प्रभात ने शिवपुरी न्यायालय में अपने वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया। उधर कोतवाली टीआई कृपाल सिंह का कहना है कि हमारी टीमें लगातार दो दिन से प्रभात की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। अब उसके खिलाफ दर्ज अन्य मामलों में गिरफ्तारी करने के साथ ही पुराने मामलों में मिली जमानतें भी खारिज करवाई जाएंगी। साथ ही उन्होंने पुलिस रिमांड पर लेने की बात भी कही है।

विधायक को धमकी देने वाले प्रभात ने कोर्ट में किया सरेंडर, अब पिछली जमानत भी होगी खारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page