
नपा का एक और 5 करोड़ का ओपन भ्रष्टाचार: 1.87 करोड़ दिए, अब 50 लाख देने की तैयारी
कलेक्टर ने लगाई थी नपा एई को फटकार, ठेकेदार ने दिल्ली से कराया फोन, साधी चुप्पी
शिवपुरी।नगरपालिका शिवपुरी में जिस तरफ देखो, हर तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार ही नजर आएगा। शहर की पौने 3 लाख आबादी की आंखों के सामने एक और ओपन भ्रष्टाचार हो रहा है। जिसमें 1.87 करोड़ रुपए का भुगतान तो कर चुके हैं, तथा 50 लाख से अधिक के भुगतान की फाइल तैयार है, क्योंकि इसमें नपा के जिम्मेदार अघोषित पार्टनर हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने पहले इस काम को रुकवाने तथा नपा एई को नौकरी जाने तक की चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने इस काम से नजर ही हटा ली। बताते हैं कि ठेकेदार ने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री के किसी सलाहकार से मिलकर फोन लगवा दिया, तो इस काम को हरी झंडी मिल गई।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक तरफ शहर विकास की बैठकें लेकर शिवपुरी को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने तथा जल संरचनाओं को संरक्षित करने के निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय शिवपुरी में तलैया के नाम पर खुला भ्रष्टाचार हो रहा है। जैसा वो वाटर बॉडी को संरक्षित करने की बात कर रहे हैं, उसके लिए शासन ने 5 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि मनियर तालाब के लिए जारी कर दी है। लेकिन भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी नगरपालिका ने उस राशि को बस स्टेंड के पीछे मुरम के अवैध उत्खनन से बनी तलैया में लगाकर नपा के जिम्मेदारों ने अपनी जेब भर ली, और यह क्रम अभी जारी है। तलैया में बमुश्किल 50 लाख का काम भी नहीं हुआ, लेकिन उसके बदले में 1.87 करोड़ रुपए का भुगतान नपा कर चुकी है, तथा 50 लाख से अधिक के भुगतान की फाइल नपाध्यक्ष के पास पहुंच चुकी है। इस काम को जल्ब्दी निपटाकर पूरे 5 करोड़ का भुगतान करके सभी अपना हिस्सा लेने की तैयारी में हैं।क्योंकि जिम्मेदारों के नाम कभी भी भ्रष्टाचार अधिनिया। के दर्ज मामले में बढ़ सकते हैं। जिस मनियर तालाब के लिए इतनी बड़ी राशि आई है, वो 80 फीसदी कब्जे की गिरफ्त है, उसे ही प्रशासन बचा ले, तो केंद्रीय मंत्री के आदेश का कुछ तो पालन होगा।
मेरी तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी सलाह है कि अब तो अपनी आँखें खोल लो, क्योंकि आपके आसपास वाले, (जिन पर आप आंख बंद करके भरोसा कर रहे हो), वो आपकी राजनीतिक गाड़ी को खाई की तरफ ले जा रहे हैं। कहीं ऐसा ना हो कि फिर बहुत देर हो जाए….!







