
गाय के हमले में घायल महिला के पुत्र ने एसपी से की शिकायत: नपा जिम्मेदारों पर दर्ज हो मामला
तीन दिन बाद महिला आशा को आया होश, जिस जगह किया था हमला, वहां अभी भी फैला कचरा
शिवपुरी। आवारा मवेशी के हमले में घायल शहर की शांतिनगर कॉलोनी में रहने वाली महिला आशा सक्सेना को शनिवार तीसरे दिन होश आया। मां के होश में आने के बाद महिला के पुत्र राहुल ने अपने वकील के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन देकर नगरपालिका के जिम्मेदारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व महिला आशा को एक गाय ने पेट में सींग मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। महिला को उपचार के दौरान आज होश आया। महिला के बेटे राहुल ने अपने अभिभाषक के माध्यम से एसपी को आवेदन देकर यह मांग की है कि नपा के उन अधिकारी-कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज किया जाए, जिनकी जिम्मेदारी आवारा मवेशियों को पकड़कर शहर से बाहर करने की है। आवेदन में उल्लेख किया है कि शहर में आवारा मवेशी आमजन की जान के लिए खतरा बने हुए है। राहुल का कहना है कि मेरी माँ को इतनी बुरी तरह सींग मारा कि वो मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई। जबकि आवारा मवेशियों को शहर से बाहर करने की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। इसलिए नपा के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
जहां हुआ था हमला, वहां अब भी कचरा
महिला आशा सक्सेना पर जिस जगह मवेशी ने सींग मारा था, वहां पर कचराघर है, जिसमें आवारा मवेशियों का डेरा हमेशा बना रहता है। इस घटना के बाद भी वहां पर न केवल कचरा फेंका जा रहा है, बल्कि आवारा मवेशी अभी भी वहां घूम रहे हैं।

वो जगह, जहां पर महिला पर किया था हमला






