
अब कचराघर बनने से बच सकेंगी विद्युत डीपी, रुकेंगी आगजनी की घटनाएं और होने वाले फाल्ट
डेढ़ माह बाद शुरू हुआ ऊर्जा मंत्री के आदेश का पालन, लगने लगीं विद्युत डीपी पर जालियां
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लगभग डेढ़ माह पूर्व शिवपुरी शहर में दौरे के दौरान अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि विद्युत डीपी के चारों तरफ लोहे की जालियां लगाई जाएं। देर से ही सही लेकिन शहर में जालियों से विद्युत ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करने का काम शुरू हो गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक तरफ कर्मचारी बिल्डिंग करके जाली लगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग उसके पास कचरा फेंक रहे हैं।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी शहर में जितनी भी खुले में विद्युत ट्रांसफार्मर लगे हैं, वो सभी कचराघर बनकर रह गए। लक्ष्मी निवास के पास लगी विद्युत डीपी के पास तो इस कदर कचरा डंप किया जाता है कि गली का रास्ता ही बंद हो जाता है। पिछले दिनों कचरे के ढेर में लगी आग की लपटें विद्युत डीपी तक पहुंच गईं थीं, तब दमकल की।मदद से आग बुझाई थी।
वहीं बाजार में तो कुछ जगह स्थिति यह है कि अस्थाई दुकानदार खुली विद्युत डीपी के तारों पर अपना सामान तक लटका कर बेच रहे हैं।सबसे अधिक हालात टेकरी बाजार, कोर्ट रोड, न्यू ब्लॉक एवं राजेश्वरी रोड पर खराब हैं। इन स्थानों पर कभी भी कोई गंभीर हादसा होने तथा जानमाल के।नुकसान का खतरा बना हुआ था। हालांकि बिजली कंपनी के जिम्मेदारों को यह निर्देश हैं कि खुली विद्युत डीपी नहीं रहना चाहिए, तथा उसके चारों तरफ जाली लगाकर आमजन के साथ मवेशियों को भी खतरे से बचाना होता है।
ऊर्जा मंत्री से जब स्थानीय लोगों ने यह समस्या बताई थी, तो उन्होंने अपने डेढ़ माह पूर्व हुए दौरे में अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। मंत्री के जाते ही अधिकारियों ने भी उनके आदेश को हवा में उड़ा दिया था। लगभग एक सप्ताह पूर्व जब प्रभारी मंत्री पुनः शहर में आए तो मीडिया ने उन्हें पुराने आदेश का पालन कराए जाने की याद दिलाई। इस समय मंत्री ने अगले दिन से ही काम शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन काम 7 दिन बाद ही शुरू हो सका। शिवपुरी शहर में ऐसी 35 विद्युत डीपी हैं, जिन्हें कवर्ड करना है। इसके अलावा जिले भर में विद्युत ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया जाएगा।

विद्युत डीपी के चारों तरफ जाली लगाकर बिल्डिंग करता कर्मचारी






