November 17, 2025
शिवपुरी शहर के भू- माफिया बने जमीन चोर इंजीनियर, नालों का स्वरूप बदलकर बनाई नाली

शिवपुरी शहर के भू- माफिया बने जमीन चोर इंजीनियर, नालों का स्वरूप बदलकर बनाई नाली
नपा के जिम्मेदारों के पास शिकायत भी पहुंची, फिर चल पड़े गांधी जी, तो बात हो गई रफा-दफा

शिवपुरी। भू- माफिया जमीन चोर इंजीनियर बन गए तथा शहर के नालों को नाली बनाकर उसकी।जमीन पर कब्जा कर लिया। ऐसा नहीं है कि नालों की जमीन पर।हो रहे कब्जों की जानकारी नपा के अधिकारियों को नहीं दी गई, लेकिन बाद में गांधी जी कुछ ऐसे चले कि पूरा मामला ही रफा-दफा हो गया। ऐसे ही नालों पर कब्जे हो जाने की वजह से बरसात के मौसम में शिवपुरी शहर में बाद के हालात बनते हैं।
छत्री रोड पर भूत पुलिया के मोड पर बाईं तरफ एक चौड़ा नाला हुआ करता था। टू साइड ओपन कॉर्नर का प्लॉट शहर के ही एक भ्हू माफिया ने खरीदा, और नाले की जमीन पर कब्जा करके एक दीवार बना दी, और नाले को पक्की नाली बनाकर उस पर पत्थर पटिया रखवा दी। नाले की लंबाई में लगभग 200 फीट एवं चौड़ाई ढाई फीट कब्जा कर 500 वर्गफीट नाले की जमीन पर कब्जा कर लिया। जब यह दीवार बनाई जा रही थी, तब नपा सीएमओ इशांक धाकड़ के पास जब शिकायत पहुंची, तो उन्होंने कहा था कि मेरे संज्ञान में यह मामला आया है, मैने काम रुकवा दिया, तथा नाले की पूरी चौड़ाई छोड़ने की बात कही है।
उस दौरान कुछ समय के लिए काम रोका गया, लेकिन फिर उस नाली को पक्का करके पटिया से ढंक दिया। अब जो दीवार पहले बनाई गई थी, उसे बाद में नाली तक बढ़ाकर भूमाफिया अपने मकसद में कामयाब हो गया। यह एक प्रमाणित मामला है, जिसमें नपा के जिम्मेदारों ने भी माना कि गलत हो रहा है, लेकिन उन्होंने किया कुछ भी नहीं।

बायपास पर भी किया ऐसा कारनामा

शिवपुरी शहर के बीच से निकले बायपास रोड पर धाकड़ छात्रावास के आगे नपा के पुराने फायर स्टेशन के बीच चौड़े नाले को नाली बनाकर उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लियर। इस रास्ते से सैकड़ों बार जिम्मेदार अधिकारी निकले होंगे,।लेकिन किसी ने इस इंजीनियरिंग के बारे में नहीं पूछा।

शिवपुरी शहर के भू- माफिया बने जमीन चोर इंजीनियर, नालों का स्वरूप बदलकर बनाई नाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page