November 16, 2025
शिवपुरी में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस विधायक कैलाश ने दर्ज कराया विरोध

शिवपुरी में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस विधायक कैलाश ने दर्ज कराया विरोध
आमजन से की अपील: मीटर न लगने दें अपने घरों पर, वरना भारी भरकम बिल भरना होगा मुश्किल

शिवपुरी। एक तरफ जहां जिले में बिजली के स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो गए, तो वहीं दूसरी तरफ पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए जनता से भी अपील की है कि स्मार्ट मीटर अपने घर में न लगने दें। इन हालातों में शिवपुरी जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का जो लक्ष्य तय किया गया है, वो कितना पूरा होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
गौरतलब है कि बीते रोज जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी के प्रभारीअंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मीडिया ने सवाल किया कि जब स्मार्ट मीटर भी पुराने मीटर की तरह है, तो फिर इन्हें बदलवाने की जरूरत क्या है?, इस सवाल पर मंत्री जबाव देने की बजाए हाथ जोड़कर चले गए। यानि ऊर्जा मंत्री भी यह नहीं बता पा रहे कि आखिर मीटर बदलने की जरूरत क्यों पड़ी।
उधर पोहरी विधायक कुशवाह का कहना है कि पहले जिनके 500 और 1 हजार रुपए बिजली बिल आते थे, उनके स्मार्ट मीटर लगाने से बिल 4 हजार रुपए हो गया। कुशवाह ने तो यहां तक कहा कि जब आपके घर मीटर बदलने आएं तो उन्हें मना कर दें, क्योंकि हम अंबानी और अड़ानी को लाभ नहीं पहुंचाएंगे। इस पूरे घटनाक्रम में यह भी स्पष्ट हो रहा है कि खुद ऊर्जा मंत्री जब सवालों का जवाब स्पष्ट नहीं दे पा रहे, तो फिर स्मार्ट मीटर का सौदा उनसे भी ऊपर वालों ने किया है, जिसमें वो तो।सिर्फ “यस सर” की भूमिका में हैं।

जो जमा कर रहे, उनकी जेब काटने की तैयारी

शिवपुरी शहर हो या जिला, यहां पर जिन क्षेत्रों में बिजली की चोरी की जाती है, वहां पर बिजली कंपनी के अधिकारी भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। ऐसे में वो लोग तो स्मार्ट मीटर लगवाने से रहे। अब बचे वो लोग, जो हर महीने नियमानुसार बिजली का बिल जमा करते हैं। उन्हें ही नियमों की घुट्टी पिलाकर स्मार्ट मीटर लटकवा देंगे, और फिर मनमानी रीडिंग बताकर उनकी जेब काटी जाएगी। शायद इस बात को प्रदेश के दूसरे हिस्सों में लोग जान चुके हैं, इसलिए वहां विरोध के चलते मीटर नहीं बदले जा रहे।

बड़े स्तर पर हुआ सौदा, निजीकरण का दंश

बिजली के मीटर प्रदेश भर में बदलने का ठेका बड़े स्तर पर किया गया है। बिजली का निजीकरण हो जाने से अब सरकारों का उतना ही हस्तक्षेप बचा है। कंपनी ने बड़े पैमाने पर मीटर बदलने का ठेका कर लिया, और अब जनता पर थोपने की तैयारी की जा रही है।

शिवपुरी में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस विधायक कैलाश ने दर्ज कराया विरोध

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page