November 16, 2025
केंद्रीय मंत्री के आदेशों पर प्रशासनिक उदासीनता, सावरकर पार्क में टूटे पड़े झूले, बच्चे भी निराश

केंद्रीय मंत्री के आदेशों पर प्रशासनिक उदासीनता, सावरकर पार्क में टूटे पड़े झूले, बच्चे भी निराश
करोड़ों का भ्रष्टाचार करने वाली नगरपालिका महज 5-7 हजार रुपए खर्च करके नहीं सुधरवा रही झूले

शिवपुरी। शहर को आधुनिक पर्यटन नगरी बनाने का दावा इस बार केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है। जिसमें उन्होंने शहर के सभी पार्कों को संवारने के भी निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं। इन दावों के विपरीत शहर के मध्य स्थित वीर सावरकर पार्क में बरसों से झूले टूटे पड़े हैं। नगरपालिका में करोड़ों रुपए का प्रमाणित भ्रष्टाचार हो गया, जो अभी भी जारी है, लेकिन 5-7 हजार रुपए इन झूलों की रिपेयरिंग में नहीं कर रहे, क्योंकि उनका उद्देश्य जनहित न होकर स्वयं का हित करना है।
गौरतलब है कि शिवपुरी शहर के मध्य में स्थित वीर सावरकर पार्क में यूं तो हरे भरे पेड़ों के बीच आकर्षक गार्डन भी है। इसमें आने वाले बच्चों। के।लिए 6 झूले भी लगे हैं, जो पिछले डेढ़ साल से टूटे पड़े हैं। इन झूलों में नगरपालिका का कोई बड़ा खर्चा नहीं है, बल्कि 5-7 हजार में यह रिपेयर हो जाएंगे, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त नपा के जिम्मेदारों ने यह काम कराने की भी जहमत नहीं उठाई। इसके अलावा इन झूलों के आसपास झाड़ियां वा गाजरघास लगी हुई हैं।
इस पार्क।में तो नगरपालिका के कर्मचारी भी नियुक्त हैं, तथा पार्षद भी कई बार सीएमओ एवं अन्य जिम्मेदारों को फोटो वीडियो भेजकर आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी टूटे झूले नहीं सुधरवाएं। अब जबकि केंद्रीय मंत्री ने पिछले दिनों बैठक में निर्देश दिए हैं, कि बाजाघर सहित अन्य पार्कों को संवारा जाएगा। यह पार्क तो पहले से ही संवरा हुआ है, बस इसमें टूटे झूले सुधर जाएं तथा साफ सफाई हो जाए, तो इसका आकर्षण और भी अधिक बढ़ जाएगा।

शहर के मध्य होने से रहती है भीड़

वीर सावरकर पार्क शहर के बीचोबीच होने की वजह से इसमें सुबह -शाम लोगों। की अच्छी खासी भीड़ रहती हैं। अधिकांश लोग परिवार सहित इसमें घूमने आते हैं, लेकिन साथ में आने वाले बच्चे टूटे झूले देखकर निराश हो जाते हैं।

केंद्रीय मंत्री के आदेशों पर प्रशासनिक उदासीनता, सावरकर पार्क में टूटे पड़े झूले, बच्चे भी निराश

वीर सावरकर पार्क में टूटे लटके झूले, जिन्हें नहीं सुधरवा रही नपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page