November 15, 2025
साली ने छुपाए जूते, तो जीजा ने दिए 150 रुपए, हुआ मुंहवाद, फिर जमकर चले जूते और लात

साली ने छुपाए जूते, तो जीजा ने दिए 150 रुपए, हुआ मुंहवाद, फिर जमकर चले जूते और लात
करेरा का मधुर मिलन विवाहघर बना अखाड़ा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, हिदायत देकर की विदाई

शिवपुरी। जिले।के करेरा कस्बे में पुराने बस स्टेंड के अंदर स्थित मधुर मिलन वाटिका में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह चल रहा था। वैवाहिक रस्मों के बीच दोनों पक्षों में ऐसा तनाव बढ़ा कि शादी का स्टेज अखाड़ा बन गया, और दोनों तरफ से जमकर जूते लात चलाए गए। सूचना मिलने पर रात्रि गश्त की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, और अपनी मौजूदगी में शादी करवाने के बाद विदाई के दौरान दूल्हे के पक्ष के लोगों को हिदायत दी कि यदि लड़की के साथ कुछ किया, तो ठीक नहीं होगा।
करेरा के नन्हे शाह की बेटी मुस्कान की शादी तालबेहट झांसी उप्र के अब्बास अली से हो रही थी। वैवाहिक रस्मों के दौरान दूल्हे के जूते साली ने छुपा दिए, और जब जूते वापस किए तो जीजा ने महज 150 रुपए का नेक दिया। जीजा और साली के बीच मुहवाद होने लगा, और देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए।
बस फिर क्या था जिस विवाहघर में शाद हो रही थी, वो युद्ध का मैदान बन गया। जिसके हाथ में जो आया, वो उसने सामने वाले पर पूरी ताकत से से मारा। जिसके चलते दुल्हा पक्ष के एक दो लोगों के।सिर भी फूट गए। इस मारपीट के दौरान वो महिलाएं व युवतियां भी चोटिल हो गईं, जो सज संवरकर शादी में आई थी। जब विवाद चल रहा था, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। नाइट गश्त कर रहे शैलेन्द्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ इस अखाड़े में जा पहुंचे। पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों ने उलझने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने शांत के दिया। फिर शादी की रस्में पुलिस की निगरानी में निभाई गईं, तथा जब बेटी की विदाई हुई तो लड़के वालों को पुलिस ने समझाइश दी कि लड़की के साथ गलत व्यवहार मत करना। शनिवार को पूरे करेरा नगर में यह शादी चर्चा का विषय बनी रही।

साली ने छुपाए जूते, तो जीजा ने दिए 150 रुपए, हुआ मुंहवाद, फिर जमकर चले जूते और लात

इन दुल्हा दुल्हन की हो रही थी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page