
मोबाइल समय पर न सुधरने ग्राहक व दुकानदार में हुआ विवाद, दुकान से बाहर खींचकर पीटा
सड़क पर दुकानदार को पिटता देख दूसरे दुकान संचालकों ने मारपीट करने वाले युवकों को दबोचा
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के हृदय स्थल माधव चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक दुकानदार को दुकान से बाहर खींचकर जमकर पीटा। इस दौरान बीच बचाव करने आए दूसरे कर्मचारियों को भी धुन डाला। सड़क पर दुकानदार की पिटाई देख दूसरे दुकान संचालकों ने हमलावर युवकों को दबोच कर पुलिस के हवाले का दिया।
शहर के हृदय स्थल माधव चौक से बमुश्किल 100 कदम की दूरी पर स्थित रविंद्र जैन की इलेक्ट्रिक एंड वॉच दुकान पर बेड़ियां समाज के दो युवक आए और उन्होंने अपने मोबाइल के बारे में पूछा। चूंकि दुकानदार ने जो समय दिया था, उसमें वो काम करके नहीं दे पाया, इसलिए उन युवकों से दुकान संचालक रविंद्र जैन का विवाद होने लगा।
देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने दुकानदार को बाहर खींचकर सड़क पर पटक कर पीटा। इस दौरान बचाने आए दुकान के अन्य कर्मचारियों को भी उन्होंने नहीं बख्शा। इस घटना से गुस्साए दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर कोतवाली पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन भी कोतवाली पहुंच गए, और उन्होंने बाजार में दुकानदारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
इससे पहले आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आ चुके थे। व्यापारियों ने आए दिन हो रहीं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाने की मांग की, जबकि कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि हम अपने प्वाइंट बाजार में बढ़ा देते हैं।
दुकानदार के व्यवहार पर भी सवाल
जिस दुकानदार रविन्द्र जैन के साथ आज मारपीट की गई है, उसके साथ पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। उसकी बातचीत करने का अंदाज गलत बताया जा रहा है। आज भी संभवतः ऐसा ही कुछ हुआ, जिस वजह से मारपीट हो गई।

कोर्ट रोड की वो दुकान जिस पर हुई दुकानदार से मारपीट





